
CG Crime News: एक निजी अस्पताल में उल्टी, दस्त व बुखार से पीड़ित 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नवजीवन अस्पताल को बंद कर दिया है। चार सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच की जा रही है।
बच्ची के पिता नेतराम धीवर ने बताया कि 29 अगस्त को बेटी की तबीयत बिगड़ने पर शाम सात बजे भोरिंग के नवजीवन क्लीनिक लेकर गया था। वहां बताया गया कि दस्त के कारण पानी की कमी है और ग्लूकोज चढ़ाने की आवश्यकता बताई।
क्लीनिक से अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई है। तत्काल ही पुत्री को नवजीवन अस्पताल भर्ती कर दिया। इस दौरान बच्ची बात कर रही थी। जैसे ही स्टाफ ने बोतल चढ़ाया, बच्ची छटपटाने लगी। इसके बाद वह अचेत हो गई। स्टाफ एक्स-रे करने लगे, उस दौरान बच्ची का शरीर ठंडा पड़ गया था। इसके (CG Crime News) बाद अस्पताल के स्टाफ ने सामुदायिक केंद्र ले जाने की सलाह दी। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत होने की जानकारी दी। वहां बच्ची की मौत अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही व गलत उपचार के कारण हुई है।
उन्होंने नवजीवन अस्पताल प्रबंधन व स्टाफ पर एफआईआर दर्ज करने की मांग तुमगांव थाना प्रभारी से की है। तुमगांव थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची को दफना दिया गया था, उसे फिर से निकालकर पीएम कराया गया है और शव फिर से परिजनों को दे दिया गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
नवजीवन अस्प्ताल प्रबंधन का कहना है कि बच्ची को लाया गया था, बच्ची को जरूरी दवाएं दी गई थी, इसके बाद सेहत बिगड़ी तो डॉक्टर नहीं होने के कारण उसे सामुदायिक अस्पताल जाने के लिए कहा गया था।
मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि निजी अस्पताल को तत्काल बंद कर दिया गया है। इसके अलावा इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय (CG Crime News) कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी।
दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। टक्कर के बाद युवक दूर जा गिरा। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
Published on:
01 Sept 2024 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
