10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद चिता पर लेट गया और लगा ली आग, धुआं उठता देख पहुंचे पडोसी तो रह गए सन्न

उसमें स्वयं अपने घर में चिता सजाकर उस पर लेट गया और मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। पड़ोसियों ने जब घर से धुआं निकलता देखा तो आग बुझाने पहुंचे। लोग आग बुझा रहे थे कि हलधर साहू को जली अवस्था में देख घबरा गए।

less than 1 minute read
Google source verification
खुद चिता पर लेट गया और लगा ली आग,  धुआं उठता देख पहुंचे पडोसी तो रह गए सन्न

खुद चिता पर लेट गया और लगा ली आग, धुआं उठता देख पहुंचे पडोसी तो रह गए सन्न

रायपुर. एक युवक ने खुद चिता सजाकर उसमें लेट गया और मिट्टी तेल डालकर आग लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेल के सड़कपारा बस स्टैंड कसडोल पहुंच मार्ग पर स्थित तालाब के पास हलधर साहू (48) पिता आत्मराम साहू अपने घर में अकेला रहता था।

जिंदगी और मौत से जूझ रहा छोटा भाई, कहा- सोचा नहीं था एक मोबाइल के लिए मुझे जला देंगे भैया

उसमें स्वयं अपने घर में चिता सजाकर उस पर लेट गया और मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। पड़ोसियों ने जब घर से धुआं निकलता देखा तो आग बुझाने पहुंचे। लोग आग बुझा रहे थे कि हलधर साहू को जली अवस्था में देख घबरा गए। लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी।

सेंट्रल एक्साइज अफसरों के उड़े होश, जब रेल यात्री के बैग की तलाशी में मिला पांच करोड़ सोना

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां से शव मिलने पर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। हलधर साहू ने खुद क्यों आग लगाई इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। आत्महत्या किए जाने की वजह अज्ञात है।

ये भी पढ़ें:साहब ! हमको खुदाई में सोना मिला है और बेटी बहुत बीमार है, इसके बदले हमे थोड़े पैसे दे दो...


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग