
बुजुर्ग महिला ने नदी में लगाई छलांग (Photo source- Patrika)
CG News: शुक्रवार को नवापारा राजिम पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या की कोशिश में पुल से नदी में छलांग लगा दी। आसपास खड़े लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसकी तत्परता से बुजुर्ग महिला की जान बच गई। घटना में कूदने वाली महिला की पहचान कुमारी बाई सतनामी, निवासी ग्राम सुंदरनगर (घोट) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ने अचानक पुल से छलांग लगा दी, हालांकि आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को नदी से बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस से राजिम अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है। चिकित्सक उसकी मानसिक स्थिति की जांच कर रहे हैं।
CG News: यह घटना मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसिक तनाव और अवसाद जैसे विषयों को गंभीरता से लेकर समाज में परामर्श और सहयोग का वातावरण तैयार करना जरूरी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय नागरिकों की सतर्कता से एक अनमोल जीवन बच सका। प्रशासन से अपेक्षा है कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाए।
Published on:
19 Jul 2025 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
