
फांसी के फंदे पर झूला सस्पेंड पटवारी (Photo Patrika)
CG Suicide: नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां वार्ड क्रमांक 10 निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक का शव बुधवार सुबह शिव मंदिर के पास फंदे से लटका मिला। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद गोबरा नवापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भुनेश्वर ध्रुव पिता मंशाराम ध्रुव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बीती रात बिना खाना खाए घर से निकला था और सुबह उसका शव मंदिर परिसर के पास पेड़ से लटका मिला। भुनेश्वर शीतला मंदिर में सेवा कार्य किया करता था और अविवाहित था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ समय पूर्व एक दुर्घटना में घायल होने के बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक तनाव के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आत्महत्या के कारणों की ततीश जारी है।
Updated on:
26 Jun 2025 11:13 am
Published on:
26 Jun 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
