
गाजियाबाद. थाना इंदिरापुरम इलाके की आदित्य मेगा सिटी में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब स्थानीय लोगों ने एक फ्लैट के अंदर बच्चे के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सुनी। आत्महत्या की वजह बच्चे के द्वारा अपने परिजनों से बिल्ली के बच्चे पालने की जिद बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
आरडब्लूए की एक मेंबर ने बताया कि सोसायटी के फ्लैट में रहने वाले 14 वर्षीय मानव सिंह नाम के बच्चे ने आत्महत्या कर ली है। बच्चा अपने घर वालों से बिल्ली के बच्चे पालने की की जिद कर रहा था, लेकिन परिवार वालों ने उसकी इस बात का विरोध किया तो वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद जब खिड़की से देखा गया तो मानव सिंह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में रहने वाले एक 14 वर्षीय बच्चे मानव सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे ने बिल्ली का बच्चा पालने की जिद की थी, जिसका घर वालों ने विरोध किया तो बच्चे ने आत्महत्या कर ली। वहीं, बच्चे के पिता परिवार से अलग चीन में रहते हैं और पुलिस उनसे संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
Published on:
14 Aug 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
