
गाजियाबाद की गैंगस्टर कोर्ट ने भाजपा नेता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कुख्यात शेखर जाट और मनीष चौधरी समेत सभी 15 आरोपियों को दोषी करार दिया है। आज कोर्ट इस मामले के दोषियों को सजा सुनाएगी। बता दें कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के रावली रोड़ पर भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया और उनके छह साथियों पर अगस्त 2016 को एके-47 और कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया गया था। जिसमे भाजपा नेता की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी।
11 अगस्त 2016 को बदमाशों ने भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया समेत उनके छह साथियों पर आधुनिक हथियारों से सौ राउंड से भी ज्यादा फायरिंग की थी। उस जानलेवा हमले बृजपाल तेवतिया समेत सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना में जिस तरह से एके-47 का इस्तेमाल हुआ और सुनियोजित तरीके से इतना बड़ा हमला किया गया। उसने शासन प्रशासन की नींद उड़ा दी थी।
बृजपाल तेवतिया ने मजबूती के साथ लड़ी कानूनी लड़ाई
पुलिस ने घटना में शामिल सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मजबूत पैरोकारी की है। घटना में शामिल शेखर, मनीष व मनोज आदि के खिलाफ़ वादी बृजपाल तेवतिया ने कानूनी लड़ाई लड़ी। जिसमें पुलिस ने भी इस गैंग के खिलाफ अदालत में मजबूती से अपना पक्ष रखा। इस कारण इन बदमाशों के खिलाफ कानूनी लड़ाई इस मुकाम पर पहुंची है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे जल्द सुनवाई के आदेश
शेखर जाट पर करीब चार दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले की जल्द सुनवाई के आदेश दिए थे और शेखर जाट को जमानत देने से मना कर दिया था। आज शनिवार को इस मामले में सजा पर बहस होगी और उसके बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी। शासकीय अधिवक्ता के मुताबिक इस मामले में वह अधिकतम सज़ा की मांग करेंगे, ताकि समाज मे ऐसे लोगों के खिलाफ एक अच्छा संदेश जाए।
Published on:
18 Jun 2022 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
