
गाजियाबाद। जिले में कोरोना (Corona) के दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोविड-19 (Covid-19) के दो मरीज पाए गए थे। दोनों ही पिता-पुत्र हैं। इनमें से पिता की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब बेटे की रिपोर्ट भी निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने काफी राहत की सांस ली है।
47 संदिग्धों की हुई है जांच
गाजियाबाद के सीएमओ (CMO) नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि गाजियाबाद से कोविड-19 के दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक 47 संदिग्धों की जांच कराई जा चुकी है। इनमें से 45 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि दो की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उनको आईसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन निवासी 56 वर्षीय कारोबारी कुछ दिन पहले ईरान (Iran) से लौटे थे। उनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आनन-फानन में उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली (Delhi) के लिए रेफर कर दिया गया। वहां भी दोबारा उनका टेस्ट हुआ तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उनको दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया था। इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
यह कहा कारोबारी ने
उनके बेटे की भी एक रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। अब गुरुवार रात को उसकी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। सीएमओ का कहना है कि बेटे को भी घर भेज दिया गया है। वे 15 दिन तक निगरानी में रहेंगे। कारेाबारी का कहना है कि सभी लोग धैर्य बनाकर रखें। इच्छाशक्ति मजबूत रखें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। इस तरह से इसे हराया जा सकता है।
Updated on:
20 Mar 2020 11:40 am
Published on:
20 Mar 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
