
बारात जाने से पहले दूल्हे के घर हुए सभी बेहोश, जानिये क्या थी वजह
हापुड़. पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी नई आबादी के एक घर मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक बैंक कर्मचारी के यहां लाखों की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया। बता दें कि पीड़ित बैंक कर्मचारी दीपक की शनिवार यानी आज बारात जानी थी, लेकिन इससे पहले ही देर रात पूरे परिवार को नशीले स्प्रे से बेहोश कर चोरों ने चार लाख की ज्वेलरी व पचास हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं जब इस मामले में इंस्पेक्टर पिलखुवा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कोतवाली पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी नई आबादी में रहने वाले दीपक जो नोएडा सेक्टर-16 के एक बैंक में नौकरी करते हैं। शनिवार को दीपक की बारात जाने की तैयारी थी। पूरा परिवार बीती रात करीब 3 बजे तक जाग रहा था। इसी बीच अचानक बिजली गुल होने पर परिवार के लोग छत पर चले गए। जैसे ही वे नीचे आए तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। पीड़ित दीपक ने बताया के ताले तोड़कर चाेर तकरीबन 4 लाख की ज्वेलरी व 50 हजार की नकदी ले गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
परिवार के लोगों का कहना है कि किसी ने कोई नशीला स्प्रे सुंघाकर इस वारदात को अंजाम दिया है, क्योंकि परिवार के लोगों की जब आंख खुली तो उन्हें हल्की-हल्की बेहोशी लग रही थी। वहीं जब इस मामले की जानकारी इंस्पेक्टर पिलखुवा से की गई तो उन्हें घटना की कोई जानकारी होने से ही इनकार कर दिया।
Published on:
21 Jul 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
