गाजियाबाद में 12 दिन बाद 5 कोरोना के नए संक्रमित मामले पाए गए हैं। इनमें से वसुंधरा और इंदिरापुरम का एक-एक केस तो नेहरू नगर में दो संक्रमित मामले आए हैं। एक केस विजयनगर का शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम ने इंदिरापुरम और वसुंधरा में दोनों संक्रमित के कॉन्ट्रैक्ट में आने वाले पांच लोगों के सैपल लिया हैं जिन्हे जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल इनकी रिपोर्ट का इंतजार है। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पांच क्षेत्र अति संवेदनशील बताए गए हैं। जिले में अप्रैल और मई के बाद जिले के पांच क्षेत्रों में हर दूसरे और तीसरे दिन कोरोना के मामले सामने आए।इनमें इंदिरापुरम वसुंधरा राज नगर एक्सटेंशन क्रॉसिंग रिपब्लिक और नेहरू नगर भी शामिल हैं। इसके अलावा मुरादनगर मोदी नगर लोनी डासना और भोजपुर इलाके में भी मामले सामने आ रहे हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि जिले में रहने वाले सभी लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करना चाहिए। अभी कोरोनावायरस की लहर खत्म नहीं हुई है। यह अलग बात है कि मरीजों की संख्या कम है लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती गई तो यह बढ़ सकती है।