
Electric bus in Jaipur
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को प्रदूषण मुक्त करने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस दिशा में अब सरकार की तरफ से गाजियाबाद (Ghaziabad) और मेरठ (Meerut) समेत 14 शहरों में ई-बस (E-Bus) चलाने को मंजूरी दी गई है। इसके तहत गाजियाबाद में पहले फेज में 50 बसों को चलाने की योजना है। ये बसें 6 रूटों (Routs) पर चलेंगी।
ये हैं रूट
गाजियाबाद में ई-बसें आनंद विहार (Anand Vihar) से मुरादनगर (Muradnagar), आनंद विहार से अल्ट सेंटर (ALT Center), दिलशाद गार्डन (Dilshad Garden) से गोविंदपुरम (Govindpuram), दिलशाद गार्डन से लाल कुआं, गोविंदपुरम पुलिस लाइन से नोएडा (Noida) सिटी सेंटर और टीला मोड़ से नए बस अड्डे रूट पर चलेंगी। नगर निगम (Nagar nigam) ने इन बसों के चार्जिंग स्टेशन के लिए हिंडन विहार में 20 हजार स्क्वायर मीटर भूमि चिन्हित की है। 39 करोड़ रुपये की डीपीआर भी तैयार हो गई है। गाजियाबाद नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज प्रभात का कहना है कि चिन्हित की गई भूमि को कब्जास मुक्त करा लिया गया है।
अभी नहीं तय हुआ है किराया
इसके साथ ही बोझा गांव में बसों की मरम्मत के लिए जगह चिन्हित की गई है। अभी इनका किराया तय नहीं हुआ है। बसाें के रूअ को जरूरी मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन को देखते हुए तय किया गया है। इस एक ई-बस की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये है। माना जा रहा है कि अगले साल अक्टूबर से गाजियाबाद में ई-बसें दौड़ने लगेंगी। ये पूरी तरह से एसी होंगी।
Published on:
12 Dec 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
