28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वरनाथ मंदिर में जगमगाए 5100 दीप, देखें वीडियो-

प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में भी मंदिर समिति द्वारा 5100 दीए जलाकर भगवान राम की आरती की गई

less than 1 minute read
Google source verification
ghaziabad.jpg

गाजियाबाद. अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में भी मंदिर समिति द्वारा 5100 दीए जलाकर भगवान राम की आरती कर खुशी का इजहार किया गया।

मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि करीब 500 साल बाद आज यह शुभ घड़ी आई है। इस घड़ी के इंतजार में ना जाने कितनी पीढ़ियों ने अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान राम वनवास काटकर अयोध्या वापस आए थे तो उस वक्त दिवाली मनाई गई थी। भले ही आज के लोगों ने वह समय नहीं देखा, लेकिन वही घड़ी याद आ रही है। क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम मंदिर में विराजमान हुए हैं। उसी कड़ी में दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में भी 5100 दीए जलाए गए हैं और पूरे मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।