28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad : SSP की बड़ी कार्रवाई, एक ही थाने के 82 सिपाही और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

गाजियाबाद को अपराध मुक्त करने के लिए एसएसपी मुनिराज जी लगातार विशेष अभियान चला रहे हैं और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी लगातार एक्शन ले रहे हैं। इसी कड़ी में एसएसपी ने इंदिरापुरम थाने के के 80 से अधिक सिपाही और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।

2 min read
Google source verification
82-constable-and-head-constable-transferred-in-ghaziabad-police-line.jpg

Ghaziabad : SSP की बड़ी कार्रवाई, एक ही थाने के 82 सिपाही और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद भी बदमाश बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। हाल में ही इंदिरापुरम इलाके में कई ऐसी घटनाएं घटी जिन पर बड़े सवाल खड़े हुए। इसी को देखते हुए एसएसपी ने बड़ा निर्णय लेते हुए थाना इंदिरापुरम में तैनात 82 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं पुलिस लाइन से 84 पुलिसकर्मियों को थाना इंदिरापुरम में तैनाती दी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन से ही 77 अन्य पुलिसकर्मियों को अन्य थानों में भेजा गया है।

दरअसल, जिले को अपराध मुक्त करने के उद्देश्य से गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी की तरफ से कई तरह के विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी लगातार एक्शन लिया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना इंदिरापुरम में करीब 1 साल से तैनात 82 आरक्षण और मुख्य आरक्षियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं पुलिस लाइन से 84 आरक्षी और मुख्य आरक्षियों को थाना इंदिरापुरम में तैनाती दी गई है। इसके अलावा पिछले काफी समय से तैनाती नहीं मिलने वाले 77 आरक्षी व मुख्य आरक्षियों को विभिन्न थानों में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें - स्टील व्यापारी के ठिकानों पर रेड करने पहुंची GST टीम, कारोबारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बदल डाली थाने की पूरी व्यवस्था

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने जनपद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं एवं बढ़ते अपराध को देखते हुए तथा कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने व अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बड़ा निर्णय लिया है। जिसके चलते थाना इंदिरापुरम पर एक साल से अधिक समय से जमे 82 आरक्षी/मुख्य आरक्षियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें - वसीम रिजवी को शिया वक्फ बोर्ड सदस्य पद से भी हटाया गया

कार्यवाहक के रूप में आए थे मुनिराज जी

बता दें कि गाजियाबाद में बढ़ते अपराध को देखते हुए पहले योगी सरकार ने कार्यवाहक अधिकारी के रूप में भेजा था। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की तो आईपीएस मुनिराज जी को कार्यवाहक से वरिष्ठ एसएसपी बना दिया गया।