
गाजियाबाद. महानगर में कल निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की आस्था भाजपा में जागृत हुई है। आम आदमी पार्टी के मुरादनगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी मुकेश गोस्वामी ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए चुनाव से हाथ खींच लिए हैं। देर रात मुकेश ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करके आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है।
बता दें कि ये वही पालिका चेयरमैन प्रत्याशी हैं, जिन्होंने आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ प्रेस कान्फ्रेंस करके भाजपा पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि था कि कुछ लोग उन्हें फोन करके धमका रहे हैं और सांसद वीके सिंह से मिलने के लिए कह रहे थे। इसी तरीके से लोकसभा चुनाव में रमेश चंद तोमर ने किया था। गौतमबुद्धनगर से कांग्रेस के टिकट पर लड़ने के दौरान चुनाव से दो तीन दिन पहले मोदी की रैली में भाजपा को ज्वाइन कर ली थी।
नीरज सिंह कर चुके हैं प्रचार
बता दें कि इस सीट से भारतीय जनता पार्टी से चेयरमैन पद के लिए विकास तेवतिया चुनाव लड़ रहे हैं। विकास तेवतिया ब्रजपाल तेवतिया के छोटे भाई हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजपाल तेवतिया केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खासे करीबी रहे हैं। इसी के चलते दो तीन दिन पहले केन्द्रीय गृहमंत्री के सुपुत्र नीरज सिंह ने भी उनके चुनाव प्रचार प्रसार किया था।
वोटों के ध्रुवीकरण के चलते कराया शामिल
चुनाव में सपा और कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी होने की वजह से वोटों का ध्रुवीकरण होने की संभावना प्रबल हो गई थी। वोटों को बंटने से बचाने के लिए कल पूरे दिन मशक्कत के बाद में रात में आप पार्टी के प्रत्याशी मुकेश गोस्वामी को भाजपा में शामिल करा दिया गया।
साढ़े तीन लाख रूपये तक की चर्चा
मुरादनगर पालिका क्षेत्र में ऐसी भी चर्चा है कि आप पार्टी के प्रत्याशी ने साढ़े तीन लाख रूपये लेकर बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है। आरोप है कि मुकेश गोस्वामी की तरफ से 12 लाख रूपये की डिमांड की गई थी, लेकिन सौदेबाजी का सिलसिला आकर साढ़े तीन लाख पर रूक गया और मुकेश भाजपा के साथ हो लिए।
भाजपा पर ये लगाए थे आरोप
नगर पालिका चेयरमैन मुकेश गोस्वामी ने 14 नवम्बर को एक प्रेस कान्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि वो अपने कार्यालय पर बैठे हुए थे। तभी दो युवक आए और धमकाते हुए बोले कि राजनीति के खेल में मत पड़ो चुनाव के बाद में परिणाम अच्छा नहीं होगा। इसके संबंध में मुरादनगर थाने में शिकायत की गई थी। दावा किया गय़ा था कि भाजपा के लोगों ने सांसद वीके सिंह से मुलाकात कराने का ऑफऱ दिया था।
Published on:
25 Nov 2017 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
