23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Panchayat Election: लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Highlights - UP Panchayat Election से पहले पुलिस ने शुरू की Licensed Weapons जमा करने की कार्रवाई - अभी तक करीब 40 फीसदी लोगों ने नहीं जमा कराए अपने हथियार - एसपी देहात बोले- हथियार जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) के प्रथम चरण में गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में 15 अप्रैल को जिला पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे। जिला प्रशासन के अलावा पुलिस विभाग में पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। पुलिस महकमे ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल देहात थाना क्षेत्रों में पुलिस लाइसेंसी हथियारों (Licensed Weapons) को जमा करने का काम कर रही है। एसपी देहात डॉ. ईराज राजा ने बताया कि जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव : ललितपुर में बसपा ने खेला बड़ा दांव, इन प्रत्याशियों की घोषणा कर सबको चौंकाया, लिस्ट में सपा के पूर्व कद्दावर नेता भी शामिल

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद देहात के आठ थाना क्षेत्रों को मिलाकर 4000 से अधिक लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 2500 से अधिक लोग अपना लाइसेंसी हथियार जमा कर चुके हैं। वहीं इस कार्य को चौकी और थाना स्तर पर तेज गति से पूरा किया जा रहा है। आगामी दो से तीन दिनों में हर थाना क्षेत्र में शत-प्रतिशत शस्त्र लाइसेंस जमा करने का काम हो जाएगा। एसपी देहात डॉ. ईराज राजा ने बताया है कि शांतिपूर्वक पंचायत चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर यह कार्रवाई की जा रही है।

इन थाना क्षेत्रों में जमा हुए हथियार

एसपी देहात ने बताया कि लोनी क्षेत्र में कुल 362 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 300 हथियार जमा हो चुके हैं। इसके अलावा लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 209 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 170 जमा किए गए हैं। वहीं थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत कुल 210 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 138 हथियार जमा कर लिए गए हैं। इसके अलावा मसूरी थाना क्षेत्र में कुल 728 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 545 हथियार जमा किए जा चुके हैं। वहीं, मुरादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 1000 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 305 हथियार जमा कर लिए गए हैं। इसी तरह मोदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 847 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 150 हथियार जमा कर लिए गए हैं। इसके अलावा निवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 317 लाइसेंसी हथियार हैं, इनमें से 280 हथियार जमा किए गए हैं। इसके अलावा भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 342 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 310 हथियारों को जमा किया गया है।

माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसपी देहात का कहना है कि सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकी हथियारों को जल्द से जल्द जमा कराए जाने की कवायद चल रही है और पुलिस चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है। किसी भी तरह से चुनाव के दौरान माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर जिलाधिकारी और शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के लिए युवक ने तोड़ा ब्रह्मचारी रहने का प्रण, 45 साल की उम्र में बिना मुहूर्त रचाई शादी