19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad के हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही लखनऊ और प्रयागराज के लिए उड़ान भरेंगे विमान

Highlights- इंडिगो के अधिकारियों ने किया हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल का दौरा- डीएम बोले- हिंडन एयरपोर्ट के टर्मिनल पर बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं- नागरिक उड्डयन विभाग ने मंजूर किए 4.33 करोड़ रुपये

less than 1 minute read
Google source verification
hindon-airport.jpg

गाजियाबाद. हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से जल्द ही लखनऊ (Lucknow) और प्रयागराज (Pryagraj) के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट की निदेशक शोभा भारद्वाज का कहना है कि इसके लिए इंडिगो के अधिकारियों ने हाल ही में हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल का दौरा करते हुए यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के साथ ही स्टाफ के बैकअप आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली है।

यह भी पढ़ें- नोएडा अथॉरिटी ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, दो मेट्रो स्टेशनों को किया समर्पित

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का कहना है कि हिंडन एयरपोर्ट के टर्मिनल पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे के किनारे चेनलिंक फेंसिंग भी कराई जाएगी। डीएम का कहना है कि इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने 4.33 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। यह धनराशि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि सिविल टर्मिनल के पास बारिश के पानी की निकासी के लिए ड्रेन सिस्टम भी बनाया जाएगा, जिसका इस्टिमेट तैयार कर मंजूरी के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को भेज दिया गया है। इसके साथ ही टर्मिनल पर बीएसएनएल के नेटवर्क की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए भी कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

टर्मिनल तक जल्द शुरू होगी बस सेवा

बता दें कि फरवरी में डीएम अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में टर्मिनल तक जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नही होने का मुद्दा उठाया गया था। इसके लिए जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया है कि कौशांबी, आईएसबीटी और गाजियाबाद से टर्मिनल तक बस सेवा शुरू की जाए।

यह भी पढ़ें- Rampur: शाही परिवार के बेशकीमती हथियारों को संरक्षित करना चाहती है भारतीय सेना