24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: यूपी डीजीपी ने दिए निर्देश, सबसे पहले इनको मिलेगा शस्‍त्र लाइसेंस

शस्‍त्र लाइसेंस के 300 से अधिक फॉर्म पर लगी अधिकारियों की रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
Arms License

बड़ी खबर: यूपी डीजीपी ने दिए निर्देश, सबसे पहले इनको मिलेगा शस्‍त्र लाइसेंस

गाजियाबाद। शस्‍त्र लाइसेंस पर से रोक हटने के बाद लोगों की लाइन लगी हुई है। बात नोएडा की करें तो ढाई माह में यहां 6 हजार फॉर्म जमा हो चुके हैं। बताया जा रहा है क‍ि इनमें से 300 से अधिक फॉर्म अधिकारियों की रिपोर्ट लगने के बाद कलेक्‍ट्रेट पहुंच गए हैं। वहीं, उत्‍तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ने सराफा व्‍यापारियों को प्राथमिकता के तौर पर लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:बाइक लूट कर भाग रहे बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, देखें वीडियो

सराफा कारोबारियों को कई बार निशाना बना चुके हैं बदमाश

दरअसल, बदमाश कई बार सराफा कारोबारियों को निशाना बना चुके हैं। हाल ही में साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सराफा करोबारी के यहां दो करोड़ की डकैती भी पड़ी थी। इस तरह से कारोबारियों को कई बार बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है। लगातार हो रही वारदातों के बाद सराफा एसोएसिएशन ने शस्‍त्र लाइसेंस के लिए व्‍यपारियों को उनकी सुरक्षा के लिए प्राथ‍मिकता देने का अनुराेध किया था। इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलरी एसाेएसिएशन ने एक पत्र डीजीपी को भेजा था। एसोसिएशन की तरफ से अनुरोघ किया गया था कि जिला प्रशासन की तरफ से जो भी शस्‍त्र लाइसेंस जारी किए जाएं, उसमें सराफा कारोबारियों को प्राथमिकता दी जाए। एसोसिएशन के पास लाइसेंस के लिए अब तक दो दर्जन से ज्‍यादा आवेदन आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:महिला वकील की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लाेगाें के भेज दिए अश्लील मैसेज, पता चलने पर महिला एडवाेकेट ने किया ये काम

आवेदन के साथ देंगे एसोसिएशन का लेटर हेड

एसोसिएशन के जिलाध्‍यक्ष राज किशोर गुप्‍ता ने बताया कि डीजीपी की तरफ से प्रदेश अध्‍यक्ष अनुराग रस्‍तोगी को पत्र भेज दिया गया है। उसके अनुसार, प्रत्‍येक जनपद में आवेदन करने वाले सराफा कारोबारी काे शस्‍त्र लाइसेंस में प्राथमिकता देने की बात कही गई है। इसके लिए एसोसिएशन के लेटर हेड को सराफा कारोबारी आवेदन के साथ देंगे।

यह भी पढ़ें:यूपी: स्कूल में छात्राआें से राेज कराया जाता था ये काम, फाेटाे हुए वायरल ताे देखने वाले भी रह गए सन्न

आवेदन करने वालों में युवा ज्‍यादा

वहीं, गौतमबुद्ध नगर में तैनात असलहा बाबू अरविंद कुमार ने बताया कि शस्‍त्र लाइसेंस पर से 1 अक्‍टूबर को रोक हट गई थी। अब तक नोएडा में 6 हजार से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। उनका कहना है क‍ि आवेदन करने वाले ज्‍यादातर लोगों की उम्र 23 से 36 साल है।

यह भी पढ़ें:इंदिरा गांधी के नाम पर पार्क बनाकर कांग्रेसी नेता व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के बेटे ने करोड़ों डकारा