24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलला दर्शन के लिए देश के कोने- कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या, गाजियाबाद से 1,500 यात्री हुए रवाना

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जा रही है। हर दिन लाखों श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya Ram Temple 1500 devotees from Ghaziabad are going to Ayodhya to visit Ramlala

Ayodhya Ram Temple

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में रामलला (Ram Lala) के दर्शन करने के लिए हर जिले से जनप्रतिनिधि लोगों को लेकर जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद से भी 1,500 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है। आस्था स्पेशल ट्रेन को सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके. सिंह (V. K. Singh) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ट्रेन मंगलवार रात को गाजियाबाद से चली है और बुधवार दोपहर में अयोध्या पहुंचेगी। श्रद्धालुओं को रिसीव करने के लिए सांसद वीके सिंह भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे। सभी श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर टेंट सिटी में रहेंगे और उसके बाद दर्शन करने रामलला के मंदिर में जाएंगे।

गाजियाबाद जंक्शन से मंगलवार की रात आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के 1,500 लोग अयोध्या दर्शन के लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 'आज बीजेपी ने खरीदा, कल हम...', क्रॉस वोटिंग के बीच तीसरी राज्यसभा सीट हारने पर बोले अखिलेश यादव

आस्था स्पेशल ट्रेन को वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महानगर मीडिया प्रभारी और आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) के संयोजक अश्वनी शर्मा ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन को गाजियाबाद जंक्शन से गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले एक और आस्था स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद से 1,504 श्रद्धालुओं को अयोध्या के दर्शन करवाकर ला चुकी है।