
Ayodhya Ram Temple
Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में रामलला (Ram Lala) के दर्शन करने के लिए हर जिले से जनप्रतिनिधि लोगों को लेकर जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद से भी 1,500 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है। आस्था स्पेशल ट्रेन को सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके. सिंह (V. K. Singh) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रेन मंगलवार रात को गाजियाबाद से चली है और बुधवार दोपहर में अयोध्या पहुंचेगी। श्रद्धालुओं को रिसीव करने के लिए सांसद वीके सिंह भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे। सभी श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर टेंट सिटी में रहेंगे और उसके बाद दर्शन करने रामलला के मंदिर में जाएंगे।
गाजियाबाद जंक्शन से मंगलवार की रात आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के 1,500 लोग अयोध्या दर्शन के लिए गए हैं।
आस्था स्पेशल ट्रेन को वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महानगर मीडिया प्रभारी और आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) के संयोजक अश्वनी शर्मा ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन को गाजियाबाद जंक्शन से गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले एक और आस्था स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद से 1,504 श्रद्धालुओं को अयोध्या के दर्शन करवाकर ला चुकी है।
Updated on:
28 Feb 2024 04:56 pm
Published on:
28 Feb 2024 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
