
हापुड़।योगी सरकार में हुंकार भरने वाली बजरंग दल के एक नेता को आर्इएसआर्इएस बताया एक अनजान नौ डिजीट नंबर से काॅल आया। इस नंबर पर बात करने वाले शख्स ने खुद को आर्इएसआर्इएस का एजेंट बताते हुए एेसी धमकी दी। जिसे सुनकर बजरंग दल के नेता भी हिल गये। उन्होंने तुरंत दल के साथियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद दल के नेता संग पहुंचे सदस्यों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें-यूपी की इस बसपा मेयर पर शिकंजा कस सकती है पुलिस
गाजियाबाद पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के रहने वाले प्रशांत पंडित बजरंग दल के जिला संयोजक है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक विदेशी अनजान नंबर से काॅल आया। काॅल करने वाले ने खुद को आईएसआईएस का एंजेट बताया। इसके साथ ही उन्हें फोन करने वाले ने बम से उडाने की धमकी दे दी। प्रशांत ने बताया कि 2 मिनट 55 सैकेंड फोन पर बात होने के बाद फोन कट हो गया। फोन पर धमकी देने वाले ने अभद्रता करते हुए बजरंग दल से दूर रहने को कहा धमकी मिलने के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत पंडित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं प्रशांत का कहना है कि पुलिस ने कार्रवार्इ का आश्वासन दिया है, लेकिन उन्हे कोई सुरक्षा मुहैया नही कराई गई है।
इस नंबर से आया था प्रशांत के पास काॅल यह सलाह
बजरंग दल के हापुड़ जिला संयोजक को नो अंक के +614589099 विदेशी नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले खुद को आर्इएसआर्इएस संगठन से जुड़ा होने की बात बताते हुए। प्रशांत को बम से उड़ाने की धमकी दी। साथ ही उन्हें इससे बचने के लिए जल्द से जल्द बजरंग दल छोड़ने की धमकी दी। इसके बाद से प्रशांत काफी डरे हुए है।
Published on:
11 Apr 2018 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
