
General VK Singh and Rajendra Agarwal
UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। बीजेपी (BJP) की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 51 पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो चुका है। बाकी के बचे 29 सीटों का ऐलान भी जल्द ही हो जाएगा। 29 में से 21 संसदीय सीटों पर बीजेपी अपना प्रत्याशी उतारेगी। जबकि 2 सीटें जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल( RLD), 2 सीटें अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) और 1 सीट ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के हिस्से में गई है।
गाजियाबाद और मेरठ लोकसभा सीट पर ठाकुर-वैश्य समाज का वर्चस्व है। और दोनों सीटों पर एक-दूसरे के समीकरण को देखते हुए उम्मीदवार तय किए जाएंगे। यदि गाजियाबाद में किसी ठाकुर समाज नेता को टिकट मिलता है। तो मेरठ में वैश्य समाज के नेता को ही टिकट दिया जाएगा। और यदि मेरठ से किसी ठाकुर को चुनावी दंगल में उतारा जाता है तो गाजियाबाद में किसी वैश्य को चुनावी समर में उतारा जाएगा।
सूत्रों की मानें तो भाजपा इन सीटों पर नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है। मेरठ लोकसभा सीट से किसी सेलिब्रिटी को टिकट दिया जा सकता है। वर्तमान में मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल सांसद हैं। और वे लगातार 3 बार से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जबकि गाजियाबाद सीट से जनरल वीके सिंह का टिकट कट सकता है। जानकारी के लिए दें कि वीके सिंह 2014 से ही गाजियाबाद लोकसभा सीट की प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
यदि गाजियाबाद सीट ठाकुर समाज के हिस्से में आती है, तो यहां से अरुण सिंह, संगीत सोम, ब्रजेश सिंह और सतेन्द्र सिसोदिया में से किसी एक के नाम पर मोहर लग सकता है। और मेरठ में वैश्य समाज के अनिल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कपिल देव, अतुल गर्ग, अमित अग्रवाल और मयंक गोयल का नाम कैंडिडेट की लाइन में उछल रहा है। वहीं गाजियाबाद लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम की भी चर्चा है। हालांकि गाजियाबाद के वर्तमान सांसद जनरल वीके सिंह भी अपने पक्ष में हवा बनाए हुए हैं।
गाजियाबाद सीट पिछले 7 चुनावों से बीजेपी के पास है। रमेश चंद्र तोमर यहां से 4 बार सांसद रहे चुके हैं। 2009 में राजनाथ सिंह। 2014 से 2019 में दो बार जनरल वीके सिंह यहां से सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। मेरठ सीट पर भाजपा ने 1996 में पहली बार अमर पाल सिंह के बूते अपने खाता खोला था। भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल लगातार 3 बार से इस सीट पर BJP P का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
बीजेपी जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या बीजेपी जाति समीकरण के आधार पर इन दोनों सीटों पर कैंडिडेट के नामों का ऐलान करेगी ?
Published on:
08 Mar 2024 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
