15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP नेताओं पर अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगा घिरे MLA नंदकिशोर गुर्जर, मंत्री से लेकर विधायकों ने खोला मोर्चा

Highlights- भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पार्टी के ही कुछ नेताओं पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप- विधायक के आरोपों के बाद भाजपा के सभी नेताओं में मचा हड़कंप- मंत्री व अन्य विधायक एकसुर में बोले- पहले पार्टी नेतृत्व के संज्ञान में लाते मामला

2 min read
Google source verification
loni-mla-nand-kishore-gurjar.jpg

गाजियाबाद. लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार घिरते जा रहे हैं। अभी फूड इंस्पेक्टर से चल रहे विवाद का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि गुर्जर ने एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखा है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि पार्टी के ही कुछ नेता उनकी हत्या करा सकते हैं। इसको लेकर भाजपा के सभी नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इसको लेकर जब अन्य विधायकों बात की गई तो सभी ने कहा कि यदि कोई ऐसा मामला था तो उन्हें पहले पार्टी के संज्ञान में लाना चाहिए था, न कि इस मामले को मीडिया के सामने जगजाहिर करना चाहिए था। बहरहाल यह बेहद गलत है और इस बात का सभी को खेद भी है। हालांकि फूड इंस्पेक्टर और उनके बीच चल रहे विवाद पर विधायकों ने फूड इंस्पेक्टर की पिटाई किए जाने से इनकार किया है। साथ ही फूड इंस्पेक्टर को ही गलत बताया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने सीएम को पत्र भेजकर आजीवन जेल में डलवाने की मांग

सार्वजनिक बयान देना बेहद दुखद

इस पूरे मामले में शहर विधायक एवं मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि इस तरह का कोई भी सार्वजनिक बयान देना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कुछ ऐसा लगा था तो इसे सबसे पहले पार्टी के प्लेटफार्म पर ही लाना चाहिए था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फूड इंस्पेक्टर और उनके बीच चल रहे विवाद के मामले में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में अभी उन्हें पूरी जानकारी नहीं है।

मीडिया से पहले पार्टी के नेतृत्व के सामने रखते मुद्दा

उधर, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि जिस तरह लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पार्टी के कुछ नेताओं पर अपनी हत्या कराए जाने के आरोप लगाए हैं। उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा कोई विषय है तो उन्हें उस मामले को पार्टी के नेतृत्व के सामने रहना चाहिए था। ना कि मीडिया के सामने।

मीडिया में प्रचार का माध्यम नहीं बनाना चाहिए था

इसके अलावा मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन मैं फिर भी यह कहना चाहूंगा कि अगर ऐसा कोई मामला है तो उसे पार्टी प्लेटफार्म पर लाना चाहिए था। इसे मीडिया में प्रचार का माध्यम नहीं बनाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उन पर जो एफआईआर दर्ज की गई है।इस पूरे मामले में फूड इंस्पेक्टर ही गलत है। क्योंकि उनके खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं।

यह उनके क्षेत्र का निजी मामला

वहीं मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मंजू सिवाच ने कहा कि उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है, जिस तरह विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र लिखा है। ऐसा उन्होंने किसलिए लिखा है। इस पर वह कोई टिप्पणी करना नहीं चाहती, क्योंकि यह उनके क्षेत्र का निजी मामला है।

यह भी पढ़ें- TikTok वीडियो बनाने से रोका तो लड़की उठा लिया बड़ा कदम


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग