
BJP MLA Nand Kishor Gurjar Warning : गाजियाबाद लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर हमेशा से ही किसी ना किसी बयान को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। अब दोबारा विधायक चुने जाने के बाद नंदकिशोर गुर्जर ने फिर से अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों को ही चेतावनी दी है। यह चेतावनी ट्विटर पर और खुले मंच से दी गई है। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि लोनी में तैनात अधिकारी समझ लें कि लोनी में एक भी मांस की दुकान इलाके में नहीं दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह लोनी में रामराज चाहते हैं। इसलिए इस इलाके में रहने वाले लोग दूध दही खाएं और दंड बैठक लगाएं।
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट से दोबारा चुने गए भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से घोषणा की है कि लोनी में तैनात अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लोनी में एक भी मांस की दुकान नहीं खुलने दें, क्योंकि लोनी में वह रामराज चाहते हैं। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी की जनता ने जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी में अपना विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा विधायक चुना है। वह लोनी की जनता के बेहद आभारी हैं और जिस तरह से रामराज में कहीं भी मांस की दुकान नहीं होती थी। केवल दूध दही की भरमार रहती थी। ठीक उसी तरह से लोनी में भी अब रामराज है और जनता यही चाहती है।
बोले- किसी के पास गाय नहीं तो वह खरीदकर देंगे
उन्होंने कहा कि इसलिए लोनी में कहीं भी मांस की दुकान नजर नहीं आनी चाहिए। मांस और मीट की दुकान चल रही है तो उसे तुरंत बंद कर दें अन्यथा वह अधिकारी लोनी में नहीं रह पाएगा। लोनी में मांस कटान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोनी में रहने वाले सभी लोग दूध, दही खाएं और दंड बैठक लगाएं। यदि किसी के पास गाय नहीं है तो वह गाय भी खरीद कर देंगे।
नंदकिशोर गुर्जर का ट्वीट हो रहा वायरल
विधायक का यह ट्वीट और मंच से की गई इस घोषणा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां उनके समर्थक वायरल वीडियो से बेहद खुश नजर आ रहे हैं, तो वहीं विपक्ष के लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे हैं।
Updated on:
12 Mar 2022 11:41 am
Published on:
12 Mar 2022 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
