
Symbolic Pics of Marriage
गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादी के 14 दिन बाद ही नवविवाहिता अपने पूर्व मंगेतर के साथ फरार हो गई है। इस घटना के बाद से नवविवाहिता की ससुराल के साथ मायके में कोहराम मचा हुआ है। युवती के परिजनों ने मसूरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। परिजनों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस उसके फोन नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, ताकि युवती की लोकेशन की जानकारी मिल सके। वहीं, बदनामी के डर से परिवार की महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, थाना मसूरी इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाली एक युवती का रिश्ता मसूरी में ही रहने वाले एक युवक के साथ हो गया था। लेकिन, युवती के परिजनों ने किसी वजह से रिश्ता कैंसिल कर दिया और युवती की शादी 11 मई को बुलंदशहर में रहने वाले एक युवक के साथ कर दी थी। युवती के परिजनों ने बताया कि बेटी इन दिनों ससुराल से मायके आई हुई थी। इसी दौरान जिस शख्स के साथ पहले रिश्ता किया था। उसने 25 मई को बेटी को फोन किया और बस अड्डे पर आने के लिए कहा।
विरोध करने पर दी बदनाम करने की धमकी
परिजनों का कहना है कि बेटी ने विरोध किया तो युवक ने धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो वह उसे बदनाम कर देगा। बदनामी से घबराकर बेटी किसी को बिना कुछ बताए युवक से मिलने पहुंच गई। जिसके बाद आरोपी युवक बेटी को बहला फुसलाकर उसके साथ फरार हो गया है।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मसूरी के थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नवविवाहिता के युवक संग फरार होने का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित परिवार की तरफ से आरोपी युवक के खिलाफ थाना में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
Published on:
31 May 2022 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
