
यहां बच्चों की देखरेख, सुरक्षा और शिक्षा का रखा जाएगा पूरा खयाल, हो रही तैयारी, राज्यपाल ने की भूमि पूजा
गाजियाबाद। आपदा में अनाथ हुए बच्चे, शहीद जवानों के बच्चों की देखरेख और अकेले रह रहे बच्चों की सुरक्षा और उनकी निशुल्क शिक्षा के लिए गाजियाबाद में जल्द ही एक भवन तैयार किया जाएगा। जिसकी नींव प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने रखीं। गाजियाबाद पहुंचे राम नईक नें सेवा भारती गोपाल धाम के नाम से एक भवन का भूमि पूजन किया।
ये भवन साहिबाबाद में कोयल एनक्लेव में है। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भारती गोपाल धाम में सभी बच्चों को इस तरह से रखा जाएगा ताकि उन्हें अपनों की कमी ना खल सके। उन्होंने कहा कि यह स्थान पूरी तरह से सुविधाओं से लैस होगा सुरक्षा की दृष्टि से भी यहां पर पूरे इंतजाम किए जाएंगे। इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारती गोपाल धाम के सभी पदाधिकारि और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
Published on:
14 Dec 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
