
car
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद इलाके के मोहन नगर में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई जब चलती हुई कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार में सवार दो भाइयों ने समय रहते ही कार से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। जब तक वह कुछ समझ पाते इतनी देर में ही कार धू-धू कर जलने लगी और थोड़ी ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
कार के मालिक करण पाल सिंह ने बताया कि इस स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 15 AJ 0818 से वह मानेसर से मेरठ के लिए चले थे। गाजीपुर में आकर उनकी कार की लाइट गड़बड़ कर रही थी जिसे उन्होंने ठीक कराया और जैसे ही वह मोहन नगर पहुंचे तो अचानक ही कार के अगले हिस्से की सीधी तरफ आग दिखाई दी। गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे दोनों भाई समय रहते ही कार से कूद गए। इस कारण उनकी जान बच गई>
दाेनाें भाइयाें ने बताया कि, शुरुआती दौर में वह कुछ समझ भी नहीं पाए थे। जब कार में आग लगते देखा तो उन्होंने और आसपास खड़े लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार धूं-धू कर जलने लगी। कुछ देर के लिए सड़क पर पूरी तरह जाम लग गया। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है । इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
Updated on:
19 Aug 2020 10:17 pm
Published on:
19 Aug 2020 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
