20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, कार में सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

रास्ते में मैकेनिक से ठीक करा ली हैडलाइट ताे कुछ ही दूर चलकर अचानक लग गई कार के अगले हिस्से में आग फिर बन गई आग का गाेला

less than 1 minute read
Google source verification
car.jpg

car

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद इलाके के मोहन नगर में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई जब चलती हुई कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार में सवार दो भाइयों ने समय रहते ही कार से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। जब तक वह कुछ समझ पाते इतनी देर में ही कार धू-धू कर जलने लगी और थोड़ी ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए सात माह की गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या, गाेली लगने से हुआ गर्भपात

कार के मालिक करण पाल सिंह ने बताया कि इस स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 15 AJ 0818 से वह मानेसर से मेरठ के लिए चले थे। गाजीपुर में आकर उनकी कार की लाइट गड़बड़ कर रही थी जिसे उन्होंने ठीक कराया और जैसे ही वह मोहन नगर पहुंचे तो अचानक ही कार के अगले हिस्से की सीधी तरफ आग दिखाई दी। गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे दोनों भाई समय रहते ही कार से कूद गए। इस कारण उनकी जान बच गई>

यह भी पढ़ें: युवाओं के सपनों को लगेगें पंख, सृजित होंगे लाखों रोजगार

दाेनाें भाइयाें ने बताया कि, शुरुआती दौर में वह कुछ समझ भी नहीं पाए थे। जब कार में आग लगते देखा तो उन्होंने और आसपास खड़े लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार धूं-धू कर जलने लगी। कुछ देर के लिए सड़क पर पूरी तरह जाम लग गया। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है । इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग