19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी आदित्यनाथ का भांजा मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Highlights- गाजियाबाद के वैशाली में रहता है सीएम योगी आदित्यनाथ का 38 वर्षीय भांजा - तबीयत खराब होने के बाद गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में हुए थे भर्ती - स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ और कुशल चिकित्सक लगे देख-रेख में

less than 1 minute read
Google source verification

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस का कहर जारी है। 45 नए केसों के साथयहां कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 683 पर पहुंच चुका है। वहीं, अब सीएम योगी आदित्यनाथ के भांजे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। इसके बाद तत्काल स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ और कुशल चिकित्सक को उनकी देख-रेख में लगाया गया। फिलहाल उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें- HDFC बैंक में 17 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, UP के इस शहर में सभी बैंकों को बंद करने के आदेश जारी

जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 38 वर्षीय भांजा गाजियाबाद के वैशाली में रहता है। बताया जा रहा है कि रविवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो जाने के बाद गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया था, जिसके बाद अब उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए उन्हें आईसीयू में एडमिट करते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, इनका प्रॉपर उपचार चल रहा है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है। उन्हें किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी तबीयत कुछ खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि यशोदा अस्पताल के चिकित्सकों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ और कुशल चिकित्सक भी पूरी निगरानी बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad: 45 नए केसों के साथ मरीजों की संख्या 683 पहुंची, 24 घंटे में तीन की मौत