18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज किसान दिवस पर यूपी के किसानों को साधेंगे सीएम योगी, देंगे ये बड़ा तोहफा, देखें वीडियाे-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के अनावरण के साथ ही 325 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

आज किसान दिवस पर यूपी के किसानों को साधेंगे सीएम योगी, देंगे ये बड़ा तोहफा, देखें वीडियाे-

गाजियाबाद. यदि आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते हैं या गाजियाबाद से निकलकर मेरठ या मुरादाबाद या दिल्ली की तरफ जाते हैं तो आज आपको जाम के झाम का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद आ रहे हैं, जिसके चलते तमाम जगह सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो उसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के तहत रूट डायवर्जन कराएगी।

Video: नागालैंड सरकार ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- क्रिसमस से पहले छोड़े जाएं नागालैंड के युवक-युवतियां

आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में पतला निवाड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों को साधने का प्रयास करेंगे। किसान दिवस के उपलक्ष्य में वहां पर किसानों के मसीहा माने जाने वाले चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही वे जनपद को 325 करोड़ रुपए की कई योजनाओं की सौगात भी देंगे। गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 12:30 बजे हिंडन एयर बेस पहुंच जाएंगे, जिसके बाद वह मोदीनगर स्थित पतला आईटीआई परिसर पहुंचेंगे और वहां पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद किसानों को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम के वक्त इंदिरापुरम के रामलीला मैदान में महाकौथिग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन रास्तों से मुख्यमंत्री का काफिला निकलेगा। उन सभी रास्तों का रूट डायवर्जन किया गया है। खासतौर से भारी वाहन सुबह से ही डायवर्ट कर दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

रात को कब्रिस्तान से आ रही थीं अजीब सी आवाजें, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों में मची भगदड़

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का पिछले गन्ने का भुगतान समय से नहीं हो पाया है, जिसके लिए किसान पिछले काफी समय से धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का अनावरण के वक्त किसानों को साधने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भरसक प्रयास करेंगे।

आगरा में जिंदा जलाई गई छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला कैंडल मार्च, देखें वीडियो-