28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi ने उप चुनाव को लकर बनाई रणनीति, कांग्रेस बोली-  बीजेपी प्रदेश में अपना खो चुकी है जनाधार

CM Yogi गाजियाबाद में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल हुए हैं। योगी आदित्यनाथ बीजेपी नेता और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ उप चुनाव को लेकर चर्चा की। 

less than 1 minute read
Google source verification

CM Yogi शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे। यहा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ में बैठक में शामिल हुए। इस दौरान योगी ने अतुल गर्ग के लोकसभा में चुने जाने के बाद खाली हुई गाजियाबाद की विधानसभा सीटपर होने वाले उपचुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की।

बीजेपी के सिटी प्रेसिडेंट संजीव शर्मा ने बताया की “CM Yogi की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यह फेस टू फेस बातचीत होगी। उप चुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं नहीं हुई है, लेकिन हमें उम्मीद है की यह चुनाव नवंबर या दिसंबर में होगा।”

2022 में पांचों सीट जीती थी बीजेपी

2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गाजियाबाद की सभी पांच सीटों लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद ,गाज़ियाबाद और मोदीनगर पर चुनाव जीत हासिल की थी। वहीं, अतुल गर्ग ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विशाल शर्मा को 1,05,537 वोटों से हरया था। उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज किए थे।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी, 15-20 यात्रियों की मौत, 45 सीटर बस में सवार थे 42 यात्री

बीजेपी खो चुकी है जनाधार 

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर ग़ाज़ियाबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा “लोक सभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बीजेपी प्रदेश में अपना ग्राउंड खो चुकी है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उप चुनाव साथ में लड़ेगी। जल्दी ही सीटों का बटवारा भी हो जायेगा।”