
रिहायशी इलाके में दिखा इस प्रजाति का सांप तो देखने वालों की जुट गई भीड़, देखें वीडियो
गाजियाबाद। सांप को सामने देखकर अच्छे अच्छे लोग डर जाते हैं और भाग खड़े होते हैं। ऐसा ही कुछ गाजियाबाद के गोविंद पुरम इलाके में हुआ। जहां एक घर के बाहर कोबरा सांप को देख लोगों की सांसें थम गई। सांप को देख डरे लोगों ने वन विभाग को तुरंत सूचना दी।
वहीं रिहायशी इलाके में सांप को देखकर हर कोई हैरान रह गया और इलाके के लोगों मे हड़कंप मच गया। काफी लोग मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के एक सदस्य और सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता ने काफी देर की मशक्कत के बाद कोबरा को रेस्क्यू कर वहां से पकड़ा और उसे मधुबन बापू धाम के जंगल में छोड़ दिया।
आपको बता दें कि कोबरा दुनिया के खतरनाक सांपों में गिना जाता है। कोबरा में 500 मिलीग्राम तक जहर होता है। कोबरा के काटने के बाद अगर इलाज न मिले तो 15 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो सकती है। कोबरा जमीन और पानी में समान रफ्तार से रेंग सकता है।
रिहायशी इलाके में देखे गए कोबरा को मौके पर पहुंचे सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता प्रमोद चौधरी और वन विभाग के कर्मचारी रोहित ने सूझबूझ और बहादुरी से पकड़ा और सुनसान वन इलाके में छोड़ दिया। घटना सोमवार की है। गाजियाबाद के गोविंदपुरम के इ ब्लॉक के एक मकान बाहर सांप पर कुछ लोगों की नजर पड़ी। जिससे वहां से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। सांप कोबरा प्रजाति का बताया जा रहा है।
Published on:
09 Oct 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
