
गाजियाबाद. कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी होने के बाद से एन-95 मास्क के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। इसके साथ ही बाजार में एन-95 मास्क नदारद है। वहीं सैनिटाइजर के दामों में भी वृद्धि हुई है। हालांकि मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि बाजार में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध हैं।
मेडिकल एसोसिएशन के ट्रेजरर मोहित गोयल ने बताया कि जबसे देश में कोरोना वायरस के पांव पसारने की खबर लोगों को मिल रही है। तब से n95 मास्क की मांग एकाएक बढ़ गई है। उस हिसाब से सप्लाई बहुत कम हो पा रही है। सप्लाई कम होने के चलते n95 मास्क करीब 300 रुपये तक फुटकर में बिक रहा है। जबकि इससे पहले महज 60 से 70 रुपये में बेचा जाता था। उन्होंने बताया कि दरों में वृद्धि के साथ अब ब्रांडेड कंपनी के n95 मास्क बाजार में नदारद हैं। हालांकि लोगों की आवश्यकता को देखते हुए इन हाउस मास्क बाजार में बेचे जा रहे हैं, जो पर्याप्त मात्रा में सभी केमिस्ट के यहां उपलब्ध हैं। इनके दाम 50 से 60 रुपये है। उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर की मांग भी बढ़ गई है।
उधर, सीएमएस रविन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस वाकई बेहद खतरनाक वायरस है, लेकिन लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं, बल्कि सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सावधानी बरती जाए तो इससे बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग विदेश से भारत में आ रहे हैं। उन लोगों से कम मिला जाए और ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचा जाए। आपस में एक-दूसरे से फिलहाल हाथ मिलाने और उनके संपर्क में आने से बचें। इसके साथ ही सैनिटाइजर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए। यदि सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है तो साबुन से बार-बार हाथ धोए सकते हैं। सीएमएस ने बताया कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। यदि किसी को किसी तरह की कोई समस्या दिखाई देती है तो तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में सूचित करते हुए अपना इलाज कराएं।
Published on:
04 Mar 2020 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
