
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. महानगर में कोरोना लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। अब नगर निगम की महापौर आशा शर्माकोरोना संक्रमित हो गई हैं, फिलहाल उन्होंने घर में ही अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि इससे पहले महापौर आशा शर्मा के पति केके शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। अब दोनों ने ही सरकारी सेंटर में कोरोना की जांच कराई थी। मेयर के पति की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो मेयर की पॉजिटिव आई है।
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा (Mayor Asha Sharma) की तबीयत अचानक ही खराब हो गई थी। कोविड की आशंका होने पर उन्होंने टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मेयर अपना इलाज अब अपने घर पर ही कर रही हैं। हालांकि उन्हें सांस लेने में किसी तरह की फिलहाल कोई परेशानी नहीं है, लेकिन एहतियातन अब उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। ताकि दूसरे लोग भी सुरक्षित रहें। इसकी जानकारी नगर निगम के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को भी दे दी गई है, ताकि जो कर्मचारी या अधिकारी उनके संपर्क में आए हैं, वह भी अपनी जांच कराते हुए खुद को आइसोलेट कर लें। क्योंकि हाल में ही महापौर के द्वारा कई की मीटिंग की गई थीं, जिनमें कई बड़े अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे थे।
महापौर की अपील
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद महापौर आशा शर्मा ने शहर के सभी लोगों से अपील की है कि यदि बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा है कि सभी लोग कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का अवश्य पालन करें और सुरक्षित रहें।
Published on:
01 May 2021 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
