
court
गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। अब यह संक्रमण गाजियाबाद की न्यायालय परिसर में भी जा पहुंचा है। जहां पर बार एसोसिएशन के 2 सदस्यों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसकी सूचना जिला जज को दी गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए जज के आदेश पर पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया है। साथ हीजनपद के न्यायालय परिसर को कन्टेनमेंट जोन- 2 मे घोषित किया गया है। जिसके चलते 26 जून से 9 जुलाई 2020 तक के लिये न्यायालय परिसर पूरी तरह सील कर दिया गया है।
जनपद न्यायालय गाजियाबाद में 10 जुलाई 20 को न्यायायिक कार्य होगा। इस दौरान होने वाली सभी केस की तारीख आगे बढ़ाई दी गई हैं। लेकिन इसका बड़ा असर उन बंदियों पर हुआ है, जिनकी बेल होनी थी और उन्हें जेल से छूटकर अपने घर पहुंचना था। कोर्ट में बेल का कार्य भी बिल्कुल बंद हो गया है। जिसके कारण जिन लोगों को इस दौरान जेल से छूट कर अपने घर पहुंचना था, अब उन्हें 14 दिन और जेल की ही रोटी खानी पड़ेगी।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद की जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता के.बी सिंह व अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना को कोरोना पॉजिटिव होने पर जनपद न्यायालय परिसर को कन्टेनमेंट जोन- 2 मे रखते हुए आगामी 14 दिवस 26 जून से 9 जुलाई 20 तक के लिये सील कर दिया गया है। जनपद न्यायालय गाजियाबाद में इस दौरान होने वाले सभी न्यायालय कार्य अब 10 जुलाई 2020 को होंगे।
Updated on:
26 Jun 2020 12:55 pm
Published on:
26 Jun 2020 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
