
Cricketers Support Wrestlers
Cricketers Support Wrestlers: पू्र्व भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा, उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों के सपोर्ट में अब देश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी आ गए हैं। आपको बता दें कि 1983 में भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने संयुक्त बयान जारी कर पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। गावस्कर-कपिल देव ने पहलवानों को सलाह दी कि उन्हें जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए।
1983 विश्व कप विजेता टीम ने सामाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई को जारी बयान में कहा ,‘‘ हम चैंपियन पहलवानों के साथ बदसलूकी की तस्वीरें देखकर काफी व्यथित हैं । हमें इसकी काफी चिंता है कि वे मेहनत से जीते गए पदकों को गंगा में बहाने की सोच रहे हैं। इन पदकों के पीछे बरसों के प्रयास, बलिदान, समर्पण और मेहनत शामिल है। वे उनका ही नहीं बल्कि देश का गौरव हैं।”
पूर्व WFI प्रमुख की गरिफ्तारी की मांग पड़े पहलवान
आपको बता दें कि भारत के लिए पदक लाकर गर्व महसूस कराने वाले बजरंग, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे बड़े पहलवान बीते कई महीनों से बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। दिल्ली पुलिस भाजपा नेता के विरुद्ध दिल्ली के कनॉड प्लेस थाने दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें एक पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज की गई है।
Updated on:
02 Jun 2023 05:36 pm
Published on:
02 Jun 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
