
उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार योगी सरकार (Yogi Government) बनते ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कहीं पुलिस एनकाउंटर (Encounter) कर रही है तो कहीं अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसी वजह से गाजियाबाद के एक लाख के इनामी और नोएडा से 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश पवन कल्लू ने यूपी से भागकर दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि तमंचे के साथ कल्लू को गिरफ्तार किया गया है। माना यह भी जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के पीछे कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस से मिलीभगत भी नजर आ रही है। क्योंकि पवन कल्लू ने गाजियाबाद में दो भाइयों की हत्या के बाद फरीदाबाद और नोएडा में दो लोगों की हत्या की थी और तभी से वह फरार चल रहा था। नोएडा और गाजियाबाद पुलिस को लगातार इसकी तलाश थी।। जगह जगह छापेमारी की जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, पवन कल्लू गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के गांव सिरौली का निवासी है। उस पर 22 दिसंबर 2020 को सिरौली के ही रहने वाले जैनेंद्र और 21 मई 2021 को सुरेंद्र नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। दोनों ही व्यक्ति पवन कल्लू के रिश्ते में चाचा लगते थे और चाचा से प्रॉपर्टी के विवाद के ही चलते पवन कल्लू ने उन्हें मौत के घाट उतारा था। इन हत्याओं को अंजाम देने के बाद से ही पवन कल्लू फरार चल रहा था।पुलिस टीम छापेमारी के बाद भी पवन कल्लू को पकड़ने में नाकाम रही। इसके बाद मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने पवन कल्लू पर अगस्त 2021 में 1 लाख का इनाम घोषित किया था।
इनाम घोषित होने के बाद मांगी थी रंगदारी
इनाम घोषित होने के बाद कल्लू ने लोनी क्षेत्र के होटल संचालक अब्दुल सलाम से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इसका विरोध करने पर उसने होटल पर फायरिंग कराई। होटल से रंगदारी व फायरिंग में पुलिस ने कई लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया, लेकिन पवन कल्लू फिर भी पकड़ से बाहर रहा। इसके अलावा पवन कल्लू नोएडा और फरीदाबाद से भी हत्याओं के आरोप में वांछित चल रहा था। इसके लिए एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुटी हुई थी। नोएडा पुलिस की तरफ से भी 25000 का इनाम पवन कल्लू पर घोषित किया गया।
एनकाउंटर के डर से दिल्ली में सरेंडर
अब लगातार हो रही मुठभेड़ के डर से पवन कल्लू ने बड़े नाटकीय ढंग से दिल्ली के चितरंजन थाने में सरेंडर किया है। जबकि दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में पवन कल्लू को तमंचे के साथ गिरफ्तार दिखा रही है। माना जा रहा है कि मुठभेड़ से बचने के लिए उसने दिल्ली पुलिस के समक्ष सैटिंग के जरिए सरेंडर किया है।
Published on:
04 Apr 2022 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
