25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर: अपने फेसबुक अकाउंट को ऐसे रखें सेफ, नहीं तो हो जाएगा हैक

Highlights गाजियाबाद में एसपी क्राइम का अकाउंट हुआ हैक सपा नेता का फेसबुक अकाउंट भी हो चुका है हैक साइबर एक्सपर्ट ने बताया, किस तरह रहें सावधान

2 min read
Google source verification
facebook

नोएडा। लॉकडाउन में क्राइम भले ही लगभग ना के बराबर हो गए हों लेकिन साइबर क्राइम के मामले नहीं रुके हैं। पुलिस अधिकारी भी इसके शिकार हो रहे हैं। गाजियाबाद के एसपी क्राइम प्रशांत कुमार की फेसबुक आईडी हैककर ठगों ने उनके परिचितों से पैसे मांगे। इसके बाद एसपी क्राइम ने सबको मैसेज भेजकर इसके बारे में आगाह किया।

परिचितों से मांगे पैसे

उनसे पहले गाजियाबाद के ही एक सपा नेता की आईडी हैक कर उनके परिचितों से रुपये मांगे जाने का मामला सामने आ चुका है। इसको देखते हुए हमने साइबर एक्सपर्ट से बातचीत कर जाना कि अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे सेफ रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: एसपी क्राइम का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, परिचितों को दिया यह मैसेज

इस तरह का पासवर्ड मत रखें

साइबर एक्सपर्ट किश्लय चौधरी का कहना है कि फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए उसका पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए। अक्सर कई लोग अपना नाम या मोबाइल नंबर अपने पासवर्ड के तौर पर रख लेते हैं। इससे बचना चाहिए। इनका पता करना आसान होता है। पासवर्ड में ओवर, अपर वर्ड, स्पेशन कैरेक्टर या नंबर का इस्तेमाल करें। पासवर्ड अगर मजबूत होगा तो हैकर आईडी को आसानी से हैक नहीं कर पाएगा। साथ ही इसको समय—समय पर बदलते रहें।

यह भी पढ़ें: Lockdown: सीमाओं पर की गई और सख्ती, गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए मिलेगी फ्री Ambulance सेवा

ऐसे लिंक पर मत करें क्लिक

इसके साथ ही फेसबुक पर आने वाले बाहरी लिंक जैसे अपनी उम्र पता करो या आप रामायण का कौन सा कैरेक्टर हैं, पर क्लि न करें। यह एक तरह की फिशिंग होती है। इस पर क्लिक करते ही आपकी डिटेल हैकर के पास चली जाती है, जिससे आईडी को हैक किया जा सकता है। साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि अगर आपके पास इस तरह के मैसेज आते भी हैं तो पहले संबंधित व्यक्ति से फोन पर इसकी जानकारी कर लें। इससे इस तरह के मैसेज के बारे कन्फर्मेशन हो जाएगी।