
गाजियाबाद. योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों को वैचारिक आतंकवाद कहना भारी पड़ता जा रहा है। इस बयान का विरोध करते हुए डॉ. आंबेडकर मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक संत ने बाबा रामदेव को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस देश में रामदेव का क्या योगदान है, यह पूरा देश जानता है। उन्हें दलित समाज को देशभक्ति का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि हाल ही में बाबा रामदेव ने दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के लिए काम करने वाली सामाजिक रजिस्टर्ड संस्थाओं को एक सार्वजनिक मंच से वैचारिक आतंकवाद बताया था। इसको लेकर दलित संगठनों रोष है। डॉ. आंबेडकर मिशन के संस्थापक अशोक संत की अगुवाई में शनिवार को गाजियाबाद स्थित नवयुग मार्केट के आंबेडकर पार्क में बाबा रामदेव का पुतला फूंका गया। इस दौरान अशोक संत ने कहा कि रामदेव ने बाबा साहेब के अनुयायियों को वैचारिक आतंकवादी करार दिया है। इसलिए उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
अशोक संत ने कहा कि रामदेव ने देश के लिए क्या योगदान दिया है, यह पूरा देश जानता है। उन्हें दलित समाज को देशभक्ति का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में रामदेव ने इस तरह की बयानबाजी की तो वह अंजाम भुगतने लिए खुद तैयार रहें।
Published on:
24 Nov 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
