7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली विधानसभा: चुनाव को देखते हुए सील रहेगी जिलों की सीमाएं

Highlights . दिल्ली में 8 फरवरी को होने हैं विधानसभा चुनाव. बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए अतिरिक्त लगाए सीसीटीवी कैमरे . सीमावर्ती इलाकों की सीमाएं मानी जाती हैं क्रिटिकल

less than 1 minute read
Google source verification
chunav.png

गाजियाबाद। दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। दरअसल, कोई अप्रिय घटना न हो, लिहाजा पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में कम समय बचा हुआ है। चुनाव को देखते हुए दिल्ली यूपी सीमाओं काफी क्रिटिकल माना जाती है। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि चुनाव को देखतेे हुए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही दिल्ली यूपी की सीमाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है। गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के जवानों की नजर आसमान से लेकर जमीन तक नजर रखी जा रही है। दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस एक दूसरे से लगातार संपर्क साधे हुए हैं।

सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है। सीमावर्ती थाना पुलिस प्रभारियों को एक—दूसरे राज्य की पुलिस से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दूध, फल, सब्जियों, एंबुलेंस आदि के आने—जाने में कोई दिक्कत नहीं आए इसके लिए वायरलेस की फ्रीकवेंसी का मिलान करवा जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि दिल्ली निवासी जो गाजियाबाद में काम करते हैं। उनकी 8 फरवरी की छूट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Weather Forecast: गलन भरी ठंड के साथ फिर लुढ़केगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग