1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown 4.0: इस समय ही पार कर सकते हैं Delhi—Ghaziabad बॉर्डर, सीमा पर लगे जाम में फंसी Ambulance

Highlights कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए फिर सील हुआ बॉर्डर सुबह से दिल्ली—यूपी बॉर्डर पर लग गया जाम आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को दिखाने होंगे अपने आई कार्ड

2 min read
Google source verification
photo_2020-05-26_10-20-23.jpg

गाजियाबाद। सोमवार (Monday) शाम को गाजियाबाद (Ghaziabad) के डीएम (DM) ने दिल्ली—गाजियाबाद बॉर्डर (Delhi Ghaziabad Border) फिर से सील किए जाने का ऐलान किया था। इसके बाद मंगलवार (Tuesday) सुबह से ही बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय जनपद में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 (COVID 19) संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए लिया गया है।

सोमवार देर शाम दिया था आदेश

बॉर्डर फिर से सील होने से वहां भीषण जाम लग गया। इससे दिल्ली (Delhi) से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस जाम में कई एंबुलेंस (Ambulance) भी फंस गईं, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद जाम से निकाला गया। गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा होने के बाद गाजियाबाद के डीएम (DM) अजय शंकर पांडे ने सोमवार देर शाम फिर से दिल्ली—यूपी बॉर्डर सील कर दिया। केवल आवश्यक सामान लाने—ले जाने वाले वाहन ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर से निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मिसाल: मासूम छात्रा ने डीएम राहत कोष में दी Eid पर मिली 12 हजार रुपये की ईदी

पास बनवाना है जरूरी

इसके अलावा सभी लोगों को पहले पास बनवाना जरूरी होगा। बिना पास (E-Pass) के किसी को भी वहां से निकलने की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को भी अपने आई कार्ड दिखाने होंगे। उसके बाद ही उनको दिल्ली—यूपी बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति होगी। यानी दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों के लिए पहले गाजियाबाद जिला प्रशासन से अनुमति लेनी अति आवश्यक है।

समय हुआ निर्धारित

डीएम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, दिल्ली सरकार या केंद्र सरकार में ज्यादातर कार्यालयों का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होता है। दिल्ली या केंद्र सरकार में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9 बजे तक हर हाल में गाजियाबाद से दिल्ली की सीमा में एंट्री कर लें। इसी तरह वापसी में वे शाम को 6 बजे के बाद दिल्ली से गाजियाबाद में आएं। अलग—अलग शिफ्टों में जुड़े आवश्यक सेवाओं वाले कर्मियों को इससे छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें: अब गांवों में तेजी से फैल रहा कोरोना, तीन नए केस मिलने पर तीन गांव सील

ऐसे बनवाएं पास

अगर आपको दिल्ली में कोई जरूरी काम है या दिल्ली में बिजनेस करते हैं तो उसके लिए आॅनलाइन ई—पास बनवाना होगा। इसके लिए http//164.100.66.164/upepass2 लिंक पर क्लिक करें। इस पर ई—पास जारी करने की व्यवस्था रहेगी।