
गाजियाबाद। जहां एक तरफ समूचा देश Covid0-19 महामारी की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी तरफ Ghaziabad में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, Ghaziabad MMG District Hospital के Operation Theatre में पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के विदाई समारोह Celebration डॉक्टरों द्वारा मनाया गया। इस दौरान एक Doctor द्वारा इसका विरोध भी किया गया, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। वहीं मामला सीएमएस के संज्ञान में आया तो जांच के आदेश दिए गए।
बता दें गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक रविंद्र राणा की विदाई पर डॉक्टरों द्वारा पार्टी की गई। आश्चर्य की बात यह है कि वहां के डॉक्टरों द्वारा यह पार्टी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ही की गई। इस दौरान ऑपरेशन थिएटर के डॉक्टर द्वारा इसका विरोध भी किया गया। लेकिन वहां मौजूद पार्टी करने वाले अन्य डॉक्टरों की ज्यादा संख्या होने के कारण उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
जिसके बाद उस डॉक्टर द्वारा किसी तरह फोटो ले लिए गए और इसकी शिकायत मौजूदा सीएमएस से की गई। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ता चला गया और अब सीएमएस ने इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं सीएमएस के द्वारा यह भी कहा गया है कि इस पूरे मामले में दोषी पाए जाने पर वहां मौजूद सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल जांच के आदेश दिए गए हैं। इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। जो फोटो दिखाई गई है, यदि जांच में यह सही पाया जाता है तो उस वक्त जो भी लोग वहां मौजूद रहे हैं उनके खिलाफ अवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
13 Jun 2020 10:59 am
Published on:
13 Jun 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
