
गाजियाबाद। जनपद में भी अब हिंडन एयरबेस से नए साल में घरेलू उड़ान के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इस जगह पर घरेलु उड़ान के लिए टर्मिनल तैयार किया जाना है। वहां की करीब 70 फीसदी जमीन गाजियाबाद की सपा मेयर प्रत्याशी राशि गर्ग के परिवार की है। फिलहाल उस जगह को लीज पर लेने की बात जिला प्रशासन द्वारा राशि गर्ग के परिवार से चल रही है। इसके लिए अब लगभग फाइनल बात होनी है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस पर जल्द ही निर्णय होते ही काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि मई के आखिर तक हिंडन एयरबेस से ही घरेलु उड़ान शुरू हो जाएंगी।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे जुटा रहे पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए भीड़- देखें वीडियो
सिकंदरपुर गांव में तलाशी कई जमीन
आपको बताते चलें की नोएडा और दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को भी गाजियाबाद से ही घरेलु उड़ान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जमीन की व्यवस्था करने की कवायद काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी। जिला अधिकारी रितु माहेश्वरी का कहना है कि घरेलु उड़ान सेवा के लिए आवेदन मांगे गए थे। विमानन कंपनियों ने 18 रूट पर यहां से उड़ान सेवा शुरू करने की इच्छा जाहिर की है। इसके लिए अब हिंडन एयरबेस के पास सिकंदरपुर गांव में जमीन तलाशी ली गई है। वहां के जमीन वालों से बात चल रही है। शुरुआती दौर में इसके लिए जमीन लीज पर ली जानी है। उन्होंन बताया कि करीब 70 फीसदी जमीन सपा मेयर प्रत्याशी राशि गर्ग के परिवार की है। उनके परिवार से बात लगभग फाइनल हो चुकी है। अभी लीज पर जमीन लेने के लिए रकम फाइनल होनी बाकी है। जल्द ही इस रकम को फाइनल कर एग्रीमेंट तैयार कर लिया जाएगा।
पांच माह में उड़ान सेवा शुरू करने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काम शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए अथॉरिटी ने पांच महीने में उड़ान सेवा शुरू करने का लक्ष्य भी रखा है। टर्मिनल से लेकर रनवे तक की 700 मीटर की सड़क भी अथॉरिटी द्वारा ही बनाई जानी है। वहां बनाए जाने वाले टर्मिनल की बिल्डिंग को भी बगैर ईंट और सीमेंट की तकनीक पर बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे।
वेस्ट यूपी के लोगों को मिलेगी राहत
डीएम ने बताया कि गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस के पास से घरेलु उड़ान शुरू होने के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी राहत महसूस होगी। उन्हें यहां से पहले दिल्ली जाना पड़ता है, जिसमें काफी समय भी खर्च होता है और दिल्ली के जाम का सामना भी करना पड़ जाता है। यहां घरेलु उड़ान शुरू होने से लोगों के समय और पैसे की बचत भी होगी।
Published on:
22 Dec 2017 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
