
Drinking water will not be available in Noida and Ghaziabad from today
यदि आप दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में रहते हैं, तो आज से पानी की बर्बादी बिल्कुल न करें। आज से अगले 20 दिनों तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीने का पानी नहीं मिलेगा। दरअसल, 4 अक्टूबर की रात से हरिद्वार से गंगा नहर आने वाले पानी को रोक लगा दी गई है। इस दौरान यहां गंगनहर (Ganga Canal) की सफाई चलेगी। जिसके कारण आज से गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार ट्रांस हिंडन और नोएडा के लोगों को गंगाजल (Ganga jal) नहीं मिलेगा। ऐसे में आने वाले त्योहारों पर लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। हालांकि इन हालातों से निपटने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसके तहत पानी की सप्लाई को लेकर टैंकर तैयार किए गए हैं। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में कुछ दिन पहले ही गंगाजल की सप्लाई शुरू हुई थी लेकिन अब 20 दिन के लिए सप्लाई को बंद किया गया है।
हरिद्वार से आने वाले गंग नहर के पानी पर रोक
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि हर साल बारिश होने के बाद गंग नहर में आने वाली सिल्ट की सफाई के लिए हरिद्वार से ही गंग नहर का पानी रोक दिया जाता है। जिसके कारण गंग नहर से पानी की सप्लाई को गंगाजल प्लांट मिलाकर तैयार कर उसे पीने योग्य बनाने के बाद आगे सप्लाई किया जाता है लेकिन इस बार पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के बाद नहर में काफी सिल्ट जमा हो गई है। जिसे साफ करने के लिए हरिद्वार से 4 अक्टूबर की रात से ही गंग नहर की सप्लाई बंद कर दी गई। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में जितने भी नलकूप खराब है, उन्हें ठीक किया जा रहा है और पेयजल की लाइन को भी दुरुस्त किया जाएगा। ताकि लोगों को पीने के पानी की परेशानी ना हो।
26 अक्टूबर तक पानी पहुंचने का अनुमान
प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश शुक्ला ने बताया कि फिलहाल नलकूपों के माध्यम से ट्रांस हिंडन और सिद्धार्थ विहार में यानी जहां पर गंगाजल की सप्लाई होगी क्योंकि नहर की सफाई के बाद 26 अक्टूबर को पानी गाजियाबाद तक पहुंचेगा। यह पानी गंगाजल प्लांट में आने के बाद उसे पीने योग्य बनाकर आगे सप्लाई दी जाएगी। वहीं गंगाजल आपूर्ति को लेकर जल निगम के अवर अभियंता प्रदीप गर्ग ने कहा कि एक ओर जहां गंग नहर की सफाई के लिए गंगाजल कनेक्शन बंद कर दिया गया वहीं लोगों के मुताबिक इसे दिवाली के बाद बंद करना चाहिए था। गौरतलब है कि ऐसा ही कुछ साल 2021 में हुआ था। जब 18 अक्टूबर से नोएडा समेत दिल्ली और गाजियाबाद को गंगाजल की सप्लाई रोक दी गई थी।
शहर में अभी 250 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई
अवर अभियंता प्रदीप गर्ग के मुताबिक, शहर में अभी 250 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई है। पानी की खपत 400 एमएलडी की है। उन्होंने बताया कि नोएडा और गाजियाबाद तक गंगाजल आपूर्ति होती है। इसके लिए प्रताप विहार में 2 प्लांट लगे हुए हैं। इन दोनों में से एक प्लांट की क्षमता 100 क्यूसेक है, जिसमे से 80 नोएडा को जाता है और 20 क्यूसेक गाजियाबाद को, जबकि दूसरे 50 क्यूसेक प्लांट से 30 क्यूसेक गाजियाबाद और 20 नोएडा को जाता है। प्रताप विहार प्लांट से और साफ होकर आने वाले गंग नहर के पानी में टीडीएस का लेवल 100 से 150 के बीच में रहता है। सीधे ट्यूबवेल से निकलने वाले पानी में टीडीएस का लेवल 1200 से 1900 तक अधिकतर जगहों पर है।
Published on:
06 Oct 2022 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
