
गाजियाबाद। लॉकडाउन-2 के पहले दिन बॉर्डर पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी। चेकिंग बिना अनुमति वाली गाड़ियों को निकलने की इजाजत नहीं दी गई। लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली-यूपी बॉर्डर समेत अन्य जनपदों का निरीक्षण मेरठ जॉन के आईजी ने किया।
कोरोना को देखते हुए एक-एक गाड़ी चेक की जा रही है। साथ ही उन्हीं गाड़ियों को परमिशन दी जा रही है, जिनके पास है। उसके अलावा घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मेरठ जॉन के आईजी प्रवीण कुमार ने बॉर्डरों का निरीक्षण किया।
सीओ अंशु जैन ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए इंमरजेंसी सेेवाओं के लिए रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया में भी समय का पालन कराया जाए। उसके बाद ही जरुरी सामान भेजा जाएगा। इसके अलावा गुजरने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पुलिस को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Updated on:
15 Apr 2020 03:32 pm
Published on:
15 Apr 2020 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
