
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुजुर्ग से मारपीट के वायरल वीडियो मामले में गाजियाबाद पुलिस ने टि्वटर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए नोटिस जारी किए थे। जिनमें से एक और आरोपी कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने मंगलवार को थाना लोनी बॉर्डर पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। अपने वकील के साथ थाने पहुंचे सलमान निजामी से पुलिस ने करीब 24 सवाल किए। सवालों का जवाब देने के बाद आखिर में निजामी ने कहा कि उनसे गलती हो गई। बता दें कि इस मामले में अभी तक 4 लोगों के बयान दर्ज हो चुके है। जबकि ट्विटर समेत तीन अन्य के बयान होने अभी बाकी हैं। इसी बीच ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट के समक्ष कहा कि गिरफ्तार नहीं करने की गारंटी दी जाए तो पुलिस के सामने पेश होने को तैयार हैं।
दरअसल, बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल किए जाने के मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने लोनी बॉर्डर थाने में अपने अधिवक्ता के साथ पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए हैं। लोनी सीओ अतुल सोनकर ने निजामी से पहला सवाल पूछा कि आप अपने को बड़ा नेता मानते हैं तो भ्रामक वीडियो ट्वीट कर बचपना क्यों दिखाया? वहीं, दूसरा सवाल पूछा कि पुलिस ने जब भ्रामक वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण मांगा तब भी आपने अपना ट्वीट क्यों डिलीट नहीं किया? जैसे-जैसे सवाल का दौर चला तो कांग्रेस नेता झेप गए और अंत में उन्होंने माना कि उनसे गलती हुई है। किसी भी पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालते से पहले सत्यता जांचनी चाहिए थी। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। बता दें कि इससे पहले मोहम्मद जुबैर, मिस राणा अय्यूब, सवा नकवी भी अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। जबकि डॉ. शमा मोहम्मद, मसकूर उस्मानी, और सिद्धार्थ वर्धरजन के बयान दर्ज होने बाकी हैं।
जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई
एसपी देहात डॉ. ईराज राजा ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले ट्विटर इंडिया, मोहम्मद जुबैर, मिस राणा अय्यूब, मसकूर उस्मानी, सिद्धार्थ वर्धराजन, सवा नकवी, डॉ. शमा मोहम्मद और सलमान निजामी को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ 15 जून को मामला दर्ज किया गया था। इन सभी को थाना लोनी बॉर्डर पर पहुंचकर बयान दर्ज कराए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इनमें से अभी तक चार लोगों ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। 3 लोगों के बयान दर्ज होने अभी बाकी हैं। सभी लोगों के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की गहन जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेगी।
ट्विटर इंडिया के एमडी ने कहा- गिरफ्तार नहीं करने की गारंटी मिले तो पेश होने को तैयार
बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट भी इस मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी की भूमिका को लेकर जांच कर रहा है। ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी ने कोर्ट के समक्ष कहा है कि वह गाजियाबाद पुलिस के सामने पेश होने को तैयार हैं, अगर उन्हें गिरफ्तार नहीं करने की गारंटी दी जाए। बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को समन जारी कर रखा है।
Published on:
07 Jul 2021 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
