
उत्तर प्रदेश का जिला गाजियाबाद दिल्ली से सटा हुआ है। दिल्ली में शराब ठेकों पर शराब के रेट यूपी से काफी कम हैं। इसलिए कुछ शराब के शौकीन सस्ती शराब लेने के लिए दिल्ली जाते हैं और वहां से शराब खरीदकर यूपी में लाते हैं। लेकिन, अब ऐसे लोगों पर आबकारी विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। सस्ती शराब के लालच में दिल्ली से शराब खरीदकर लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं, बल्कि उनके वाहन भी जब्त किए जा रहे हैं। आबकारी विभाग के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में 50 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। इनमें से 10 महंगी कार भी शामिल हैं और शेष दो पहिया वाहन हैं। इतना ही नहीं पिछले 10 दिन के अंदर आबकारी अधिनियम के तहत शराब तस्करी के आरोप में 20 लोगों को सलाखों के पीछे भी भेजा जा चुका है।
आबकारी विभाग लगातार दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रहा है और दिल्ली से सस्ती शराब लाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। सोमवार शाम भी आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा इलाके में रहने वाले विशेष गुप्ता और लव अपनी स्कॉर्पियो कार से शराब की 12 बोतल दिल्ली से ला रहे थे। चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद आबकारी विभाग ने उनकी शराब जब्त करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई ही नहीं की, बल्कि उनकी स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया।
दिल्ली में चल रहा एक के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर
गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों दिल्ली में बियर की एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री और 1000 रुपये कीमत तक की विदेशी शराब की एक बोतल फ्री दी जा रही है। इसलिए फ्री बोतल मिलने के कारण शराब की तस्करी बढ़ गई है। जिसके चलते आबकारी विभाग की तरफ से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
इन स्थानों पर लगातार हो रही चेकिंग
खासतौर से दिल्ली यूपी गेट बॉर्डर, यूपी गेट से एलिवेटेड रोड, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेकपोस्ट, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और दिलशाद गार्डन पर आबकारी विभाग की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि लोग सस्ती शराब के लालच में महंगी कार भी जब्त करा रहे हैं।
Published on:
31 May 2022 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
