
Ghaziabad : गाजियाबाद में टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, सोते समय मौत के आगोश में समा गए दंपती और मासूम बेटी।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दंपति समेत उनकी एक साल की बेटी की धुंए में दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक टेंट के गोदाम रविवार रात भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद सोमवार सुबह जांच पड़ताल के दौरान एक कमरे में दंपती और उनकी बच्ची के शव बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक परिवार मूलरूप से बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
दरअसल, यह घटना गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित शिब्बनपुरा कल्पना नगर की है। जहां मकान संख्या-276 में टेंट का एक गोदाम है। ये गोदाम सुनील दत्त नामक शख्स का है। इस गोदाम की ऊपरी दो मंजिल पर करीब 13 लोग किराए के कमरों में रहते हैं। बुलंदशहर के मूल निवासी 30 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र राजवीर सिंह भी 26 वर्षीय पत्नी कविता और एक साल की बेटी कृतिका के साथ किराए पर रहते थे, जो कि डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करते थे।
सोता ही रह गया परिवार
बताया जा रहा है कि जैसे ही गोदाम में आग लगी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगते देख गोदाम के सामने रहने वालों ने शोर मचाया तो गोदाम में रहने वाले लोग किराएदारों में भगदड़ मच गई। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जबकि पंकज का परिवार सोता ही रह गया। आग बुझने के बाद तीनों के शव कमरे से बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
सिहानी गेट पुलिस का कहना है कि मृतकों परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आग लगने के कारण का भी पता किया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Published on:
22 Aug 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
