11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे बाहुबली नेता मदन भैया, बोले- गुर्जर समाज राकेश टिकैत के साथ है

Highlights: -पूर्व विधायक मदन भैया ने पत्र जारी कर गुर्जर समुदाय के समर्थन का ऐलान किया -लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पर नाम लिए बिना साधा निशाना -राकेश टिकैत की जमकर की तारीफ

2 min read
Google source verification
1612073244_madn_bhaiya.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को राकेश टिकैत के आंसुओं ने दोबारा मजबूती से खड़ा कर दिया है। हजारों की संख्या में एक बार फिर किसान गाजीपुर-यूपी बॉर्डर पर जम गए हैं। इस बीच अब गुर्जर समाज भी टिकैत और किसान आंदोलन के समर्थन में उतरता नजर आ रहा है। इस कड़ी में खेकड़ा के पूर्व विधायक मदन भैया ने 30 जनवरी को एक पत्र जारी कर भारतीय किसान यूनियन को गुर्जर समुदाय के समर्थन का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी बॉर्डर पर हजारों किसानों ने डाला डेरा, कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा देने वाले विधायक दिया समर्थन

पत्र में मदन भैया ने कहा है कि ठंड के बावजूद किसान अपनी मांग को लेकर दो महीने से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका यह आंदोलन गैर राजनीतिक और शांतिपूर्ण है। लेकिन एक देशद्रोही की उपद्रवी घटना ने देश को शर्मसान कर दिया। जिसकी वजह से निर्दोष होते हुए भी किसानों का आत्मविश्वास व मनोबल टूट सा गया था। लेकिन मैं राकेश टिकैत व उनके समर्थकों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अपना जीवन तक दाव पर लगाकर इस देश के किसानों को नई दिशा, नई ऊर्जा और नई पहचान देने का काम किया है।

नाम लिए बिना लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर पर निशाना साधते हुए मदन भैया ने कहा कि पिछले दिनों अपने नाम के पीछे गुर्जर लगाने वाले एक शख्स के किसान विरोध कृत से गुर्जर समाज आहत हुआ है। गुर्जर समाज की पहचान भी एक किसान के रूप में इस देश में होती है। ऐसे में गुर्जर समाज के किसी व्यक्ति द्वारा देश के किसानों के हित में चल रहे आंदोलन में उपद्रवी मंशा से जाना गुर्जर समाज के गौरव को ठेंस पहुंचाने से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: किसानाें के लिए छाेड़ दी थी दिल्ली पुलिस की नाैकरी, जानिए काैन हैं राकेश टिकैत

उन्होंने कहा कि मैं किसान संगठनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गुर्जर समाज किसान आंदोलन का समर्थन करता है और करता रहेगा। चंद लोगों की नीच हरकत की गुर्जर समाज के लोग निंदा कर रहे हैं। मैं विशेष तौर पर इस आंदोलन के महानायक राकेश टिकैत को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि गुर्जर समाज उनके साथ आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। टिकैत के एक आंसू को समुद्र के सैलाब में तबदील करने के लिए गुर्जर समाज पूरी तरह साथ है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग