गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले गैंग के चार सदस्यों किया गिरफ्तार।
गाजियाबाद. थाना कौशांबी पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 56 एटीएम कार्ड, अलग-अलग बैंक की दो फर्जी नेम प्लेट और अवैध हथियार के अलावा एक लग्जरी कार भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार पिछले काफी समय से यह गैंग दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देने में यह कामयाब हो जाता था। इस बार कौशांबी पुलिस ने इस गैंग के चारों अभियुक्तों को धर दबोचा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद की थाना कौशांबी पुलिस ने चेकिंग के दौरान धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि इनके सदस्य आसपास के ऐसे एटीएम पर नजर रखते थे। जहां पर कोई वृद्ध व्यक्ति को पैसे निकालने में समस्या आती थी या किसी को एटीएम के बारे में ज्ञान नहीं है। ऐसे लोगों के पैसे निकालने के नाम पर ये कार्ड बदल लेते थे और धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लेते थे।
उन्होंने बताया कि इनका यह गैंग दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है। इनके पास से 56 एटीएम अलग-अलग बैंकों के, दो फर्जी नेम प्लेट और एक तमंचा कारतूस के साथ एक कार व 18300 रुपए बरामद हुए हैं। अब इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।