
गाजियाबाद। डासना जेल से (Court) कोर्ट में पेशी पर कैदी को लेकर पहुंचा पुलिसकर्मी न्यायालय में पहुंचने से पहले ही उसे लेकर फरार हो गया। इसका पता लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वही अब तक पुलिसकर्मी और आरोपी कैदी का कुछ पता नहीं चल सका है। आरोपी (GangRape) गैंगरेप के आरोप में दो साल से जेल में बंद था।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि अनुज पुत्र उदय वीर निवासी धौलाना जनपद हापुड़ गैंगरेप के आरोप (Accused) में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद था। इसके दो और अन्य साथी भी इसके साथ जेल में ही बंद थे, लेकिन आरोपी के दोनों साथियों को कुछ दिन पहले ही जमानत पर मिल गई थी। जिसके बाद वह बाहर आ गये। उधर आरोपी डासना जेल में ही बंद था। मंगलवार को (Court) कोर्ट में आरोपी की पेशी थी।
कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहा था पुलिस कर्मी
जिला कोर्ट (District Court) में आरोपी की मंगलवार को पेशी थी। जिसे लेकर (Constable) सिपाही ओमबीर भाटी (Ghaziabad) गाजियाबाद की कोर्ट पहुंचा था, लेकिन पेशी से पहले ही कैदी और पुलिसकर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये। वही मामले की सूचना थाना कविनगर पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर दोनों की ही तलाश की जा रही है। और जल्द ही कैदी अनुज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Dec 2019 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
