
गाजियाबाद। दिल्ली - एनसीआर में देश के कोने-कोने से लोग रहते हैं। लेकिन सबसे बडी समस्या आशियाने की होती है।लेकिन आपके या सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। दरअसल गाजियाबाद में जीडीए की ओर से दो साल से चल रही चंद्रशिला अपार्टमेंट योजना काम अब करीब पूरा हो चुका है। साथ ही चंद्रशिला अपार्टमेंट के फ्लैटों की कीमत 20 फीसदी तक कम कर दी गई है।
गाजियाबाद से सिहानी थाना के पास ही चंद्रशिला अपार्टमेंट तैयार हो चुका है। जीडीए के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के सभी फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं। अब सिर्फ फिनिशिंग का काम आखिरी दौर में चल रहा है। इस माह के अंत तक वो भी पूरा हो जाएगा। इसलिए प्राधिकरण छह सितंबर से स्कीम निकाल रहा है। जिसमें फ्लैटों की कीमत 20 फीसदी तक कम कर दी गई है। अब टू बीएचके के अलग-अलग साइज के फ्लैट 43.14 लाख से 56 लाख तक में मिल सकेंगे। इसमें बचे 66 फ्लैटों को बेचने के लिए प्राधिकरण छह सितंबर से ऑनलाइन स्कीम निकाल रहा है। इच्छुक आवेदक जीडीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पहले इन फ्लैटों की कीमत काफी ज्यादा थी, लेकिन अब 10 लाख तक कम कर दी गई है। दरअसल चंद्रशिला अपार्टमेंट का निर्माण जनवरी 2015 में शुरू किया था। प्रॉजेक्ट पूरा कर फरवरी 2018 में हैंडओवर करना था, लेकिन यह एक साल से ज्यादा लेट हो चुका है।
Updated on:
23 Aug 2019 03:45 pm
Published on:
23 Aug 2019 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
