13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama Attack: जनरल वीके सिंह ने शेयर की बच्‍चे की यह कविता, पढ़कर आंखों से नहीं रुकेंगे आंसू

केंद्रीय विदेश राज्‍य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने पुलवामा हुए हमले के बाद अपने ट्वटिर हैंडल पर शेयर की है कविता

2 min read
Google source verification
Twitter

Pulwama Attack: जनरल वीके सिंह ने शेयर की बच्‍चे की यह कविता, पढ़कर आंखों से नहीं रुकेंगे आंसू

गाजियाबाद। केंद्रीय विदेश राज्‍य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने पुलवामा हुए हमले के बाद अपने ट्वटिर हैंडल पर एक कविता शेयर की है। यह कविता अंबाला के एक बच्‍चे ने लिखी है। वीके सिंह ने ट्वटिर पर लिखा है कि किसी ने यह कविता उनके साथ शेयर की थी। इसे अंबाला के एक लड़के ने लिखा है, जिसमें सैन्‍य बलों के साहस, दृढ़ विश्वास और निस्‍वार्थ भाव को साफ देखा जा सकता है। कविता अंग्रेजी में है, जिसे हम हिंदी में अनुवाद करके दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Pulwama Attack: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताया, कब होगा हमला

यह है कविता

हम दोनों ने 18 की उम्र में घर छोड़ा था

तुमने जेईई क्‍लीयर किया

मैं रिकमंडेड किय गया।

तुम आईआईटी में पहुंचे,

मैं एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में गया।

तुमने अपनी डिग्री पाई,

मैंने कठिन ट्रेनिंग की।

तुम्‍हारा दिन 7 बजे शुरू होकर 5 बजे खत्‍म हो गया,

मेरा 4 बजे शुरू हुआ और 9 बजे तक रहा

और कुछ रातों को भी काम किया।

तुम्‍हें कन्‍वोकेशन सेरेमनी (दीक्षान्‍त समोराह) मिली,

मुझे पीओपी (पासिंग आउट परेड) मिली।

तुमको बेस्‍ट कंपनी ने हायर किया और सबसे बढि़या पैकेज दिया गया,

कंधों पर दो सितारों मुझे अपनी पलटन ज्‍वाइन करने का आदेश मिला।

तुम्‍हें नौकरी मिली,

मुझे जिंदगी जीने का तरीका मिला।

हर शाम को तुम अपने परिवार से मिलते थे,

मैं ख्‍वाब देखता था कि मैं जल्‍द अपने माता-पिता को देखूंगा

तुम संगीत और रोशनी के साथ पर्व मनाते थे ,

मैं बपने कॉमरेड के साथ बंकरों में त्‍योहार मनाता था।

हम दोनों की शादी हुई,

तुम्‍हारी पत्‍नी तुम्‍हें रोज देखती थी,

मेरी पत्‍नी बस दुआ करती थी कि मैं जिंदा रहूं।

तुम बिजनेस टूर पर भेजे जाते थे,

मुझे लाइन ऑफ कंट्रोल पर भेजा जाता था।

हम दोनों घर वापस आए,

दोनों की पत्नियों के आंसू नहीं रुके

लेकिन तुमने उन्‍हें पोछ दिया,

मैं ऐसा नहीं कर सका।

तुमने उसे गले लगाया,

मैं ऐसा न कर सका।

क्‍योंकि मैं ताबूत में लेटा हुआ था,

मेरे सीने पर मेडल्‍स थे और कॉफिन तिरंगे में लिपटा हुआ था।

मेरी जिंदगी खत्‍म हो गई थी,

तुम्‍हारी जारी रही।

हम दोनों ने 18 की उम्र में घर छोड़ा था।

यह भी पढ़ें: Exclusive- Pulwama Attack: छात्र ने दिया ऐसा विवादित बयान, जानकर खून खौल जाएगा आपका


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग