
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर बुधवार को किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के बाद किसान नेता इस पूरे मामले को बीजेपी का षड्यंत्र बता रहे हैं। उनका आरोप है कि किसानों के आंदोलन को बीजेपी कार्यकर्ता बदनाम करना चाहते हैं और यह योजना के तहत किया गया है। वहीं, इस मामले में गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो हुआ बहुत गलत हुआ है। इस मामले को किसान नेताओं को गंभीरता से लेना चाहिए।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अपनी गलती को छिपाने के लिए कुछ किसान नेता गलत बयान दे रहे हैं। एक फौजी होने के नाते और ग्रामीण क्षेत्र से होने के नाते मुझे बुरा लगता है कि कोई अपने आपको किसान कहता है और उसके बाद झूठ बोलता है। कल हमारे कार्यकर्ता हमारे पार्टी के मंत्री की अगुवाई के लिए खड़े थे। उससे पहले भी वहां पर खड़े रहे हैं। वहां हमेशा प्रोग्राम होता है, लेकिन रोड के चार लेन पार आकर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई। यह अनुशासनहीनता और गुंडागर्दी है। इसकी हम भर्त्सना करते हैं और किसान नेताओं को कहना चाहूंगा कि आपके लिए अगर जनता के लिए आदर रह गया है तो आप माफी मांगों। आपने जो नुकसान किया उसकी भरपाई कीजिए। कानूनी कार्यवाही भी इन पर सुनिश्चित की जा रही है।
Published on:
01 Jul 2021 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
