22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री बोले- गाजीपुर बॉर्डर पर हुई घटना के लिए माफी मांगें किसान नेता और नुकसान की भरपाई करें

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट पर किसानों को लिया आड़े हाथ।

less than 1 minute read
Google source verification
vk-singh.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर बुधवार को किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के बाद किसान नेता इस पूरे मामले को बीजेपी का षड्यंत्र बता रहे हैं। उनका आरोप है कि किसानों के आंदोलन को बीजेपी कार्यकर्ता बदनाम करना चाहते हैं और यह योजना के तहत किया गया है। वहीं, इस मामले में गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो हुआ बहुत गलत हुआ है। इस मामले को किसान नेताओं को गंभीरता से लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- नरेश टिकैत बोले- दूसरे रास्ते से भी जा सकते थे नेताजी, किसानों के धरना स्थल से जाना जरूरी नहीं था

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अपनी गलती को छिपाने के लिए कुछ किसान नेता गलत बयान दे रहे हैं। एक फौजी होने के नाते और ग्रामीण क्षेत्र से होने के नाते मुझे बुरा लगता है कि कोई अपने आपको किसान कहता है और उसके बाद झूठ बोलता है। कल हमारे कार्यकर्ता हमारे पार्टी के मंत्री की अगुवाई के लिए खड़े थे। उससे पहले भी वहां पर खड़े रहे हैं। वहां हमेशा प्रोग्राम होता है, लेकिन रोड के चार लेन पार आकर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई। यह अनुशासनहीनता और गुंडागर्दी है। इसकी हम भर्त्सना करते हैं और किसान नेताओं को कहना चाहूंगा कि आपके लिए अगर जनता के लिए आदर रह गया है तो आप माफी मांगों। आपने जो नुकसान किया उसकी भरपाई कीजिए। कानूनी कार्यवाही भी इन पर सुनिश्चित की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Ghazipur Border पर किसानों और भाजपाइयों के बीच मारपीट मामले में BJP ने 200 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस